Jyotiraditya Scindia: राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया का कांग्रेस पर हमला, बोले- कांग्रेस को खुद पता नहीं है कि उनके नेता ने क्या किया, क्या नहीं

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में BJP नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में कांग्रेस छटपटा रही है क्योंकि उनकी कुर्सी चली गई. खास कर कांग्रेस के नेता, वो चाहते हैं कि कैसे भी हो कुर्सी फिर से मिल जाए. हम लोगों को कुर्सी की फिक्र नहीं है. कांग्रेस से न मुझे कोई उम्मीद है, न ही आपको होनी चाहिए। उनको तो बस कुर्सी की चिंता है. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है जिस प्रकार से मेरी दादी और पिताजी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, उसी परंपरा को आगे लेते हुए मैंने जनता की सत्य का झंडा उठाया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ का नाम लिए बिना उनपर जमकर निशाना साधा.

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ( फोटो क्रेडिट- ANI )

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में BJP नेता और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) ने कांग्रेस पर जोरदार हमला किया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि वर्तमान में कांग्रेस छटपटा रही है क्योंकि उनकी कुर्सी चली गई. खास कर कांग्रेस के नेता, वो चाहते हैं कि कैसे भी हो कुर्सी फिर से मिल जाए. हम लोगों को कुर्सी की फिक्र नहीं है. कांग्रेस से न मुझे कोई उम्मीद है, न ही आपको होनी चाहिए। उनको तो बस कुर्सी की चिंता है. उन्होंने कहा कि मुझे गर्व है जिस प्रकार से मेरी दादी और पिताजी ने सत्य का रास्ता अपनाया था, उसी परंपरा को आगे लेते हुए मैंने जनता की सत्य का झंडा उठाया है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कमलनाथ का नाम लिए बिना उनपर जमकर निशाना साधा.

वहीं, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक तरफ वह कह रहे हैं कि राजीव गांधी ने बाबरी मस्जिद के दरवाजे खुलवाए थे. लेकिन दूसरी तरफ उनके ही नेता शशि थरूर कह रहे हैं कि उन्होंने दरवाजे नहीं खुलवाए. ऐसे में कांग्रेस को खुद नहीं पता है कि उनके नेता ने क्या किया है, क्या नहीं किया है. राज्य में 15 माह रही कांग्रेस की कमल नाथ के नेतृत्व वाली सरकार जमकर हमले बोलते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के काल में भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी के जैसे कीर्तिमान स्थापित हुए, वैसे अपने 20 साल के सार्वजनिक जीवन में नहीं देखे.

ANI का ट्वीट:- 

सिंधिया ने कहा, "राज्य में भ्रष्टाचार और वादाखिलाफी की सरकार रही है, किसानों की कर्जमाफी योजना, कन्यादान योजना या आम भ्रष्टाचार चल रहा था, हमने अपनी बार-बार आवाज उठाई, लेकिन सुनी नहीं गई. हमें विश्वास है कि जनता हमारे साथ खड़ी है. पिछले तीन-चार माह से मीडिया में जो फिल्म आदि निकाल रहे हैं, उन्हें आगामी समय में जनता की अदालत में सबसे बड़ा जवाब मिलने वाला है.

Share Now

\