Lok Sabha Election 2024: 'देश को धर्म-जाति में बांट रही है कांग्रेस', तेलंगाना के महबूबनगर में बोले पीएम मोदी (Watch Video)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है.
Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के महबूबनगर में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर तीखा हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस देश को धर्म और जाति के नाम पर बांटने में लगी हुई है. कांग्रेस जानती है धर्म के आधार पर आरक्षण संविधान विरोधी है. कांग्रेस ये भी जानती है की बाबासाहेब ने इसका विरोध किया था.
''धर्म के आधार पर आरक्षण देश को तबाह कर देगा. इससे नाजायज धर्मांतरण कराने वालों को बढ़ावा मिलेगा. फिर भी कांग्रेस मुस्लिम आरक्षण से पीछे नहीं हट रही, क्योंकि यही कांग्रेस का असली एजेंडा है"
देश को धर्म-जाति में बांट रही है कांग्रेस: PM मोदी
'विपक्षी दलों ने दशकों तक जनता से सिर्फ झूठे वादे किए'
कांग्रेस-BRS पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में हमने तेलंगाना के लिए लाखों करोड़ रुपए भेजे, लेकिन ये पैसे कहां गए? ये पैसा भ्रष्टाचार का ATM लगाकर पहले BRS ने अपनी जेब भरी. अब कांग्रेस भी उसी तरह तेलंगाना को लूट रही है. कांग्रेस और उसके जैसे दलों ने दशकों तक जनता को सिर्फ झूठे वादे किए, लेकिन अब देश मोदी की गारंटी देख रहा है.
तेलंगाना को बीआरएस-कांग्रेस ने मिलकर लूटा: पीएम मोदी
पीएम मोदी ने आगे कहा- ये चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है. मोदी लोगों को विकसित भारत की गारंटी दे रहा है. मोदी की गारंटी मतलब विकास की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब राष्ट्रीय सुरक्षा की गारंटी, मोदी की गारंटी मतलब अगले 5 वर्षों में गरीबों के लिए 3 करोड़ नए घर बनाने की गारंटी.