सोनिया गांधी रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि सोनिया गांधी को दिल्ली के श्री गंगा राम अस्पताल में एडमिट किया गया है. माना जा रहा है कि उनकी तबीयत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. हालांकि इसके पीछे की असल वजह सामने नहीं आयी है.
नई दिल्ली. कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Congress President Sonia Gandhi) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. बताना चाहते है कि सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल (Sir Ganga Ram Hospital) में एडमिट किया गया है. माना जा रहा है कि उनकी तबियत खराब होने के बाद उन्हें दिल्ली (Delhi) के अस्पताल में भर्ती करना पड़ा है. रिपोर्ट के अनुसार सोनिया गांधी रूटीन मेडिकल चेकअप के लिए अस्पताल पहुंचीं हैं.
ज्ञात हो कि सोनिया गांधी की तबियत को लेकर समय-समय पर खबरें सामने आती रहती हैं. इससे पहले महाराष्ट्र-हरियाणा चुनाव (Maharashtra-Haryana Assembly Election 2019) के दौरान भी उन्होंने सेहत का हवाला देते हुए प्रचार करने से मना कर दिया था. यह भी पढ़े-सोनिया गांधी और राहुल ने छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल और उनके मंत्रियों के साथ बैठक की
ANI का ट्वीट-
ज्ञात हो कि स्वास्थ्य की बिगड़ती स्थिति के कारण सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) 2017 और 2019 के बीच के कुछ समय के लिए सक्रिय राजनीति से दूर रही हैं.