Congress Infighting: हाईकमान के बचाव में उतरे मल्लिकार्जुन खड़गे, बोले- आलोचना करने वाले पार्टी कर रहे हैं कमजोर
कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ( फोटो क्रेडिट- ANI)

नई दिल्ली:- बिहार में हुए विधानसभा चुनावों (Bihar assembly elections) में महागठबंधन की हार के लिए कांग्रेस को दोषी ठहराया जा रहा है. वहीं कांग्रेस के कुछ नेताओं ने अपनी पार्टी आलाकमान के नेतृत्व सवाल उठाने लगे हैं. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव और यूपी, गुजरात, मध्य प्रदेश में कांग्रेस को करारी हार का मुंह देखना पड़ा है. जिसके बाद कांग्रेस के अंदर फिर अंदरूनी कलह उजागर होने लगा है. एक तरफ जहां पर कुछ लोग विरोध कर रहे हैं तो कई नेता अपनी पार्टी के बचाव में खड़े हो गए हैं. इसी कड़ी में कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) भी मैदान में उतर गए हैं. उन्होंने राहुल और सोनिया गांधी का बचाव करते हुए कहा कि कुछ नेताओं ने चुनाव हारने के बाद सोनिया और राहुल गांधी को दोषी ठहराया.

कांग्रेस सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि आप अपने राज्य और निर्वाचन क्षेत्र में नेता हैं और 90% मामलों में, टिकट आपकी सिफारिश के अनुसार दिए जाते हैं. लेकिन बाद में, आप कहते हैं कि टिकट वितरण में कोई एकता और दोष नहीं था. बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती के मौके पर आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह बयान दिया. उन्होंने कहा कि हमें एकजुट होकर लड़ना पड़ेगा. खड़गे ने कहा कि मुझे दुख हुआ है कि कुछ नेताओं ने पार्टी और नेतृत्व के खिलाफ बात की है. Bihar: शिक्षा मंत्री मेवालाल चौधरी के इस्तीफे पर तेजस्वी यादव ने कसा तंज, मुख्यमंत्री को बताया गुनहगार.

ANI का ट्वीट:- 

बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने बिहार चुनाव में पार्टी के बेहद खराब प्रदर्शन को लेकर सवाल खड़े किए थे. उन्होंने कहा कि पार्टी ने शायद हर चुनाव में पराजय को ही अपनी नियती मान ली है. कपिल सिब्बल ने यह भी कहा था कि बिहार और अन्य उपचुनाव परिणाम के बाद अभी तक आलाकमान नेताओं की कोई प्रतिक्रिया भी सामने नहीं आई है. शायद उन्हें यह सामान्य लग रहा है.