नई दिल्ली, 28 जुलाई: कांग्रेस के 19 नवंबर को पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की जयंती पर अपने नए कार्यालय में स्थानांतरित होने की संभावना है. सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. राष्ट्रीय राजधानी के मध्य दिल्ली के राउज एवेन्यू इलाके में स्थित नई इमारत का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि पार्टी नेता काम पूरा होने के प्रमाणपत्र का इंतजार कर रहे हैं क्योंकि सभी सिविल कार्य पूरे हो चुके हैं.
सूत्र ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में नए पार्टी मुख्यालय को 'इंदिरा भवन' कहा जाएगा और पार्टी 19 नवंबर को नए भवन में स्थानांतरित होने की योजना बना रही है, जो पूर्व प्रधानमंत्री की जयंती भी है. उन्होंने बताया कि इलेक्ट्रिकल, सिविल और पेंट से जुड़े सभी काम पूरे हो चुके हैं. Manipur जाने वाले INDIA डेलीगेशन के सांसदों की लिस्ट जारी, सूची में अधीर रंजन और जयंत चौधरी का नाम शामिल
कांग्रेस का नया छह मंजिला आलीशान कार्यालय 9, कोटला रोड पर स्थित है. कांग्रेस कार्यालय वर्तमान में 24 अकबर रोड पर स्थित है, जो पिछले 45 वर्षों से कांग्रेस के उत्थान और पतन का गवाह रहा है.
कांग्रेस को जनवरी 1978 में 24 अकबर रोड पर अपना नया कार्यालय मिला था. यह 10 जनपथ से जुड़ा लुटियंस दिल्ली में एक टाइप 7 बंगला है.