नितिन गडकरी बोले-कांग्रेस ने चुनाव प्रचार का स्तर गिरा दिया

नेता नितिन गडकरी ने कहा, "चुनाव भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार के किए गए कार्यो पर लड़ा जाना चाहिए था। लेकिन, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को अपशब्द कह कर चुनाव प्रचार का स्तर नीचे ला दिया।"

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने गुरुवार को कांग्रेस पार्टी पर विकास के मुद्दे को भटकाकर चुनाव प्रचार का स्तर नीचे लाने का आरोप लगाया। यहां मीडिया से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री व वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन गडकरी ने कहा, "चुनाव भाजपा की अगुवाई वाली राजग सरकार के किए गए कार्यो पर लड़ा जाना चाहिए था। लेकिन, कांग्रेस ने प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) को अपशब्द कह कर चुनाव प्रचार का स्तर नीचे ला दिया।" उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुल 56 बार अपशब्द कहे गए।

कांग्रेस की 'न्याय' योजना पर कटाक्ष करते हुए गडकरी ने कहा कि जो पार्टी अपने 60 साल के शासन में गरीबी समाप्त नहीं कर सकी, वह अब न्याय योजना से गरीबी खत्म करने की बात कर रही है। गडकरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार ने गरीबों के लिए उज्जवला योजना सहित कई योजनाएं शुरू की हैं। यह भी पढ़े-नितिन गडकरी ने दी पाकिस्तान को चेतावनी, कहा- PAK ने आतंकवाद पर नहीं लगाई लगाम तो रोक देंगे पानी

पांच साल के कार्यकाल में विकास पर ध्यान केंद्रित करने का श्रेय अपनी सरकार को देते हुए गडकरी ने कहा कि यह राजग सरकार है जिसने गंगा की सफाई का कार्य किया और सड़क निर्माण को दो किमी प्रतिदिन से बढ़ाकर 30 किमी प्रतिदिन किया।

कांग्रेस द्वारा राजीव गांधी की हत्या के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराने के एक सवाल का जवाब देते हुए गडकरी ने कहा कि भगवा पार्टी को दोष देने की बजाय कांग्रेस को यह समझना चाहिए कि जब राजीव गांधी की हत्या हुई तो केंद्र में कांग्रेस की अगुवाई वाली सरकार थी।

गडकरी ने कहा, "भाजपा को कैसे जिम्मेदार ठहराया जा सकता है।"

Share Now

\