केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने पाकिस्तान (Pakistan) को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आंतकवाद (Terrorism) पर रोक नहीं लगाई तो भारत पाक को जा रहे नदियों के पानी पर रोक लगा सकता है. नितिन गडकरी ने कहा कि भारत ने आंतरिक रूप से इसका अध्ययन शुरू कर दिया है और रोका गया पानी हरियाणा, पंजाब और राजस्थान भेजा जाएगा. नितिन गडकरी ने कहा कि साल 1960 में हुई जल संधि के अनुसार भारत ने पाकिस्तान को छह में से तीन नदियों का पानी दिया था. इस बात को संधि में लिखा गया. यह पानी पाक को आपसी भाईचारे और प्रेम सवांद पर दिया जाएगा.
गडकरी का यह बयान उस वक्त आया है जब वे अमृतसर में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. पंजाब में लोकसभा चुनाव के प्रचार के लिए गए थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पाक करार पर खरा नहीं उतर रहा, इसलिए हम भी जलसंधि के करार के लिए बाध्य नहीं है.
यह भी पढ़ें:- जयपुर के बाद अब UP में जॉनसन एंड जॉनसन के बेबी शैंपू की बिक्री पर लगी रोक, FSDA ने दूसरे उत्पादों के भी लिए नमूने
Union Minister Nitin Gadkari: Pakistan is continuously supporting terrorists. If Pakistan doesn't stops terrorism, we won't have any other option but to stop river water to Pakistan. So India has started internally studying it. That water will go to Haryana, Punjab & Rajasthan pic.twitter.com/C6N63auZKu
— ANI (@ANI) May 9, 2019
गडकरी ने कहा अगर ऐसे में पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता है तो भारत पानी रोक देगा. दोनों देशों के बीच 1960 में की गई संधि में व्यास, रावी, सतलज, सिंधु, चिनाब और झेलम नदी शामिल हैं. फरवरी में हुए पुलवामा आतंकी हमले के बाद से भारत पाकिस्तान के रिश्तों में खटास का दौर शुरू है. भारत ने भारत ने सबसे पहले पाकिस्तान से एमएफएन का दर्जा वापस लिया था और फिर वहां से आयात होने वाली वस्तुओं पर एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर 200 प्रतिशत कर दिया है.