Congress Halla Bol Rally: महंगाई पर कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली, दिल्ली के रामलीला मैदान में इकट्ठा हो रहे कार्यकर्ता
Congress Halla Bol Rally

Congress Halla Bol Rally At Ramlila Maidan Delhi: कांग्रेस ने दिल्ली के रामलीला मैदान में आज महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली बुलाई है. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंच रहे हैं. इसके लिए पार्टी ने विशेष तैयारियां की हैं. 'हल्ला बोल' रैली को देखते हुए पुलिस ने भी खास इंतजाम किए हैं. शबाना आजमी, नसीरुद्दीन और जावेद अख्तर 'टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के एजेंट हैं: MP के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा

महंगाई पर 'हल्ला बोल' रैली में मोदी सरकार की महंगाई, भ्रष्टाचार और 'जनविरोधी' नीतियों का विरोध किया जाएगा. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी भी रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करेंगे. राहुल के दोपहर करीब 1 बजे तक रैली में पहुंचने की संभावना है.

रामलीला मैदान और उसके आसपास सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें लोगों को रविवार को बंद रहने का अलर्ट शामिल है. पुलिस के अनुसार, रैली स्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को तैनात किया जाएगा. रामलीला मैदान के एंट्री पॉइंट पर मेटल डिटेक्टर भी लगाए जाएंगे.

कांग्रेस महासचिव और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने कहा कि मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "महामारी के बाद लोगों को राहत मिलनी चाहिए थी, लेकिन मोदी मेड महंगाई आफत लेकर आई है. इसीलिए आज कांग्रेस पार्टी दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई पर हल्ला बोल महारैली करने जा रही है. साथ आएं, महंगाई के खिलाफ आवाज उठाएं."

कांग्रेस नेताओं ने इस सप्ताह की शुरुआत में देशभर के 22 शहरों में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और 4 सितंबर को रामलीला मैदान में अपनी 'महंगाई पर हल्ला बोल रैली' के लिए 'दिल्ली चलो' का आह्वान किया था. रैली को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता संबोधित करेंगे. राहुल गांधी ने एक फेसबुक पोस्ट में कहा- आज देश के सामने सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी, महंगाई और बढ़ती नफरत है.

दिल्ली में कांग्रेस की 'हल्ला बोल' रैली के बाद फिर 'भारत जोड़ो यात्रा' की शुरुआत होगी. राहुल गांधी के नेतृत्व में 135 दिवसीय 'भारत जोड़ो यात्रा' 7 सितंबर को कन्याकुमारी से शुरू होगी, जो कश्मीर में जाकर पूरी होगी.