मध्यप्रदेश: कमलनाथ सरकार पर खतरा! बीजेपी का दावा- अल्पमत में सरकार, राज्यपाल से की विशेष सत्र बुलाने की मांग

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने कहा कि हम विधानसभा सत्र बुलाने के लिए गर्वनर को पत्र भेज रहे हैं.

कमलनाथ और गोपाल भार्गव (Photo Credits: FB/ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के एग्जिट पोल (Exit Poll) के नतीजे सामने आने के बाद मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. दरअसल, मध्यप्रदेश में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कमलनाथ (Kamal Nath) सरकार के अल्पमत में होने का दावा किया है. मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष और बीजेपी नेता गोपाल भार्गव (Gopal Bhargava) ने सोमवार को कहा कि यह (मध्यप्रदेश सरकार) अपने आप गिरेगी. मैं हॉर्स-ट्रे़डिंग (Horse-Trading) में विश्वास नहीं करता लेकिन मुझे लगता है कि इसका समय आ गया है और इसे जल्द ही जाना होगा. उन्होंने कहा कि हम विधानसभा सत्र (Assembly Session) बुलाने के लिए गर्वनर को पत्र भेज रहे हैं.'

बीजेपी नेता गोपाल भार्गव ने हालांकि इस बात से इनकार किया कि उन्होंने विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग कमलनाथ सरकार के शक्ति परीक्षण के लिए की है. उधर, बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में रविवार को कहा था, 'लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद वह 22 दिनों तक मुख्यमंत्री रहेंगे या नहीं, अभी तो इस पर प्रश्न चिन्ह है.' मालूम हो कि मध्यप्रदेश की विधानसभा में 230 विधायक हैं, जिसमें कांग्रेस के 114 और बीजेपी के 109 विधायक हैं. यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बीजेपी नेता कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- कमलनाथ 22 दिन सीएम रहेंगे या नहीं, यह बड़ा प्रश्न

कांग्रेस सरकार बहुजन समाज पार्टी (BSP), समाजवादी पार्टी (SP) और निर्दलीय विधायकों के समर्थन से चल रही है. लोकसभा चुनाव 2019 को लेकर समाचार माध्यमों के सर्वे में राज्य की 29 सीटों में से कांग्रेस को अधिकतम पांच सीटें मिलने की बात कही गई है.

Share Now

\