कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 6 और 7 दिसंबर को लखनऊ दौरे पर, 'भारत बचाओ रैली' का लेंगी जायजा

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली 'भारत बचाओ रैली' की तैयारी का जायजा लेने के लिए 6-7 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर रहेंगी. पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा विद्रोह करने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रियंका का यह पहला लखनऊ दौरा है. प्रियंका छह दिसंबर को भीमराव आंबेडकर पुण्यतिथि पर आयोजित एक सेमिनार में भी भाग ले सकती हैं.

प्रियंका गांधी वाड्रा (Photo Credits: IANS)

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) 14 दिसंबर को दिल्ली में होने वाली 'भारत बचाओ रैली' (Bharat Bachao Rally) की तैयारी का जायजा लेने के लिए 6-7 दिसंबर को लखनऊ के दौरे पर रहेंगी. पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा विद्रोह करने और उन्हें पार्टी से निकाले जाने के बाद प्रियंका का यह पहला लखनऊ दौरा है. कांग्रेस सूत्रों के अनुसार, प्रियंका छह दिसंबर को भीमराव आंबेडकर पुण्यतिथि पर आयोजित एक सेमिनार में भी भाग ले सकती हैं.

प्रियंका इस दौरान अक्टूबर में रायबरेली (Raebareli) में हुए तीन-दिवसीय सत्र में शामिल हुए नेताओं के साथ भी बैठक करेंगी.

यह भी पढ़ें: प्रियंका गांधी की सुरक्षा में सेंध को रॉबर्ट वाड्रा ने बताया बड़ी चूक, कहा- नहीं हटानी चाहिए थी SPG सिक्योरिटी

कार्यशाला के दौरान वे विभिन्न नेताओं को दी गई जिम्मेदारियों की प्रगति की जानकारी लेंगी और उन्हें आगे के लिए निर्देश देंगी. इस बीच प्रदेश कांग्रेस ने कार्यक्रम में लोगों के शामिल करवाने के लिए विभिन्न गतिविधियों में सहयोग देने के लिए एक स्वयंसेवी दल तैयार किया है.

Share Now

\