PM मोदी पर प्रियंका गांधी का वार- किसानों के नहीं बल्कि अमीरों के होते हैं चौकीदार
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने 'सांची बात, प्रियंका के साथ' शुरू किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने युवाओं व छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के मुद्दों, उद्योगों की खस्ताहाली पर चर्चा की.
लखनऊ: कांग्रेस (Congress) महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोमवार को प्रयागराज में हनुमान मंदिर और मां गंगा की पूजा करने के बाद अपनी चुनावी यात्रा 'सांची बात, प्रियंका के साथ' शुरू किया. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने युवाओं व छात्र-छात्राओं के प्रतिनिधि मंडल के साथ गरीबी, बेरोजगारी व पिछड़ेपन के मुद्दों, उद्योगों की खस्ताहाली पर चर्चा की. प्रियंका गांधी ने अपनी यात्रा के पहले पड़ाव दुमदुमा घाट पर एक सभा को संबोधित किया और पीएम मोदी पर हमला बोला.
आम लोगों से सीधे संवाद के दौरान प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि किसानों के नहीं बल्कि अमीरों के चौकीदार होते हैं. पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए प्रियंका ने कहा “उनकी मर्जी अपने नाम के आगे क्या लगायें. मुझे एक किसान भाई ने कहा कि देखिये चौकीदार तो अमीरों के होते है, हम किसान तो अपने खुद चौकीदार होते है.”
उन्होंने कहा कि आज देश में किसानों को उपज का सही दाम नहीं मिल रहा है. प्रियंका ने कहा कि बीते कुछ समय में किसानों को काफी समस्या हुई है, आज देश में बेरोजगार घूम रहे हैं. किसानों की मदद के लिए कोई सामने नहीं आ रहा है. प्रियंका ने कहा कि केंद्र सरकार ने अपने उद्योगपति दोस्तों को हजारों-करोड़ रुपये दे दिए. प्रियंका ने कहा कि राहुल गांधी ने नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए उत्तर प्रदेश भेजा है.
गौरतलब है कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने आज लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. प्रियंका ने मनइया घाट से स्टीमर पर सवार होकर गंगा यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान नाव पर चर्चा का कार्यक्रम रखा गया है. साथ ही प्रयागराज से वाराणसी तक तीन दिवसीय गंगायात्रा के दौरान प्रियंका संसदीय सीटों के नेताओं, संभावित उम्मीदवारों से भी चर्चा करेंगी.
प्रियंका गांधी तीन दिवसीय दौरे के तहत प्रयागराज और वाराणसी में प्रचार करेंगी. प्रचार का आगाज प्रियंका ने गंगा यात्रा के साथ किया है. वह प्रयागराज से गंगा नदी में नौका यात्रा करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगी. इस दौरान वह घाटों पर रुकेंगी और गांवों की गलियों में घूमकर लोगों से संवाद स्थापित करेंगी. यात्रा के दौरान प्रियंका बीजेपी के वोटबैंक मानी जाने वाली ऊंची जातियों- ब्राह्मण, राजपूत बहुल गांवों का भी दौरा करनेवाली है.