बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी (Subramanian Swamy) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को लेकर पिछले साल 2018 में आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. उन्होंने राहुल गांधी के बारे में कहा था कि वे कोकीन लेते है. स्वामी के इस बयान के विरोध में कांग्रेस की तरफ से उनके खिलाफ छतीसगढ़ में मामला करवाया गया है. पुलिस ने यह मामला जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल की एक शिकायत के बाद दर्ज की है. जिसमें कहा गया है कि स्वामी ने राहुल के खिलाफ कथित तौर पर झूठा बयान दिया है.
जशपुर के पुलिस अधीक्षक शंकर लाल बघेल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि शनिवार रात को पत्थलगांव पुलिस थाने में स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. अग्रवाल ने अपनी लिखित शिकायत में कहा कि स्वामी ने आरोप लगाया है कि राहुल गांधी कोकीन (एक नशीला पदार्थ) लेते हैं. जो कि उनका यह आरोप पूरी तरफ से बेबुनियाद और झूठा है. इसलिए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए क्योंकि उन्होंने राहुल गांधी के बारे में ऐसा बयान देकर उन्होंने सिर्फ पार्टी की ही नहीं बल्कि राहुल गांधी का भी अपमान किया है. यह भी पढ़े: सुब्रमण्यम स्वामी बोले- नशे के आदि है राहुल गांधी, डोप टेस्ट में हो जाएंगे फेल
बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के बयान को लेकर जहां जशपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ में मामला दर्ज करवाया है. वहीं उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद पीएल पुनिया ने भी सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. वहीं स्वामी के इस बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी के लोगों ने उनके दिल्ली आवास के बहार प्रदर्शन भी किया है.