1984 सिख विरोधी दंगे: सैम पित्रोदा के बयान पर कांग्रेस की सफाई, कहा- ये पार्टी के विचार नहीं, गोधरा का किया जिक्र

1984 के सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी ने बयान जारी कर सफाई दी है. बयान में कांग्रेस ने कहा है, “हम 1984 दंगों के पीड़ितों की न्याय की मांग का समर्थन करते हैं.

राहुल गांधी (Photo Credtis Congress twitter))

नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के सलाहकार सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) द्वारा दिए गए बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. लगातार उनके इस बयान की आलोचना हो रही है. सैम (Sam Pitroda) ने 1984 दंगे पर दिए बयान पर शुक्रवार को सफाई भी दी. पित्रोदा ने ट्वीट किया कि उस वक्त सिख भाइयों और बहनों को हुए दर्द को महसूस कर सकता हूं. भाजपा (BJP) मेरे इंटरव्यू के तीन शब्दों को तोड़-मरोड़कर पेश कर रही है. वे हमें बांटना और अपनी नाकामियों को छिपाना चाहते हैं.

दूसरी तरफ 1984 के सिख दंगों को लेकर सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) द्वारा दिए गए बयान को लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) ने बयान जारी कर सफाई दी है. बयान में कांग्रेस (Congress) ने कहा है, “हम 1984 दंगों के पीड़ितों की न्याय की मांग का समर्थन करते हैं. इसके विरोध में सैम पित्रोदा (Sam Pitroda) या किसी भी व्यक्ति की कोई भी टिप्पणी कांग्रेस पार्टी की राय नहीं है.”

कांग्रेस ने आगे कहा कि “हम चाहते हैं कि 1984 दंगे की पीड़ितों के साथ-साथ 2002 गुजरात दंगों के पीड़ितों के साथ भी न्याय होना चाहिए. हम हर तरह की हिंसा के खिलाफ हैं, चाहे वो किसी भी व्यक्ति या समूह के खिलाफ हो.”

गौरतलब है कि पित्रोदा ने गुरुवार को कहा था कि अब क्या है 84 का? आपने (नरेंद्र मोदी) पांच साल में क्या किया, उसकी बात करिए. 84 में जो हुआ, वो हुआ. मोदी ने कल दिल्ली की रैली में कहा था कि कांग्रेस आजकल अचानक न्याय की बात करने लगी है. कांग्रेस को बताना पड़ेगा कि 1984 के दंगों का हिसाब कौन देगा?

Share Now

\