नई दिल्ली. यूपीए सरकार के कार्यकाल में चर्चा का विषय रहे हिन्दू आतंकवाद विषय पर बीजेपी ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया है. बता दें कि बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने यह वार तब किया है, जब लोकसभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है. इसी कड़ी में अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने प्रेस वार्ता करते हुए कहा- कांग्रेस ने हिन्दू आतंकवाद की गलत थ्योरी पेश की, जबकि आरोपियों के खिलाफ एक भी सबूत नहीं था. इसके लिए देश कांग्रेस को माफ नहीं करेगा.
अरुण जेटली (Arun Jaitley) ने कहा- यूपीए (UPA) और कांग्रेस के कार्यकाल में जब कोई सबूत नहीं था, तब हिंदू आतंकवाद बोलकर, हिंदू समाज को कलंकित कर देना इतिहास में पहली बार हुआ. इस तरह के 3-4 मुकदमे बनाए गए, जिसमें से एक भी टिक नहीं पाया.
A Jaitley: Congress coined 'Hindu terror'&filed cases based on fake evidence to create this theory but in the end court has to take decision.Perhaps because of this, those who considered Hindus as terrorists are now trying to prove their devotion towards religion. #SamjhautaBlast pic.twitter.com/9vdobNf1mX
— ANI (@ANI) March 29, 2019
गौरतलब है कि 18 फरवरी 2007 को हरियाणा (Haryana) के पानीपत में समझौता एक्सप्रेस ट्रेन (Samjhauta Express Blast) में IED ब्लास्ट किया गया था. इस विस्फोट में ट्रेन के दो डिब्बे अलग हो गए थे. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने ब्लास्ट का मामला दर्ज किया था, लेकिन इस मामले की जांच जुलाई 2010 में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई थी. एनआईए (NIA) ने जुलाई 2011 में आठ लोगों के खिलाफ आतंकवादी हमले (Terrorist Attack) में उनकी कथित भूमिका के लिए आरोप पत्र दायर किया था.
उन आठ आरोपियों में से स्वामी असीमानंद (Aseemanand), लोकेश शर्मा (Lokesh Sharma), कमल चौहान (Kamal Chauhan) और राजिंदर चौधरी (Rajinder Chaudhary) अदालत में पेश हुए और मुकदमे का सामना किया. इस हमले का मास्टरमाइंड सुनील जोशी (Sunil Joshi) को कहा जाता है. दिसंबर 2007 में मध्य प्रदेश के देवास जिले में सुनील जोशी की उसके घर के पास गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.