नई दिल्ली, 25 दिसंबर : कांग्रेस ने गुजरात के लिए विभिन्न समितियों की घोषणा की है और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्जुन मोढवाडिया (Arjun Modhwadia) को प्रचार अभियान समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया है. राज्यसभा चुनावों से पहले विधायकों के पलायन और हाल के उपचुनावों में मिली करारी हार के बाद, कांग्रेस (Congress) ने प्रदेश अध्यक्ष पद पर अमित चावड़ा और विधायक दल के नेता के पद पर परेश धनानी को बरकरार रखा है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सिंह सोलंकी (Bharat Singh Solanki) को रणनीति समिति प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया है, जबकि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सिद्धार्थ पटेल चुनाव प्रबंधन समिति के प्रमुख होंगे.
तुषार चौधरी को मीडिया अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है और कादिर पीरजादा को कार्यक्रम कार्यान्वयन समितियों का अध्यक्ष बनाया गया है. पार्टी ने प्रदेश प्रभारी राजीव सातव को समन्वय समिति प्रमुख नियुक्त किया है. जिस कांग्रेस ने 2017 के गुजरात चुनावों में बीजेपी को कड़ी टक्कर दी थी, उसके कई विधायक पार्टी छोड़ कर चले गए हैं और बीजेपी में शामिल हो गए हैं.
यह भी पढ़ें: Farmer Protest: आंदोलन का आज 30वां दिन, सरकार से बातचीत पर आज फैसला लेंगे किसान संगठन- 2 बजे होगी बैठक
पार्टी अगली लड़ाई के लिए कमर कस रही है और यही कारण है कि इसने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. 2009 के लोकसभा चुनाव में सोलंकी और मोढवाडिया को जीत का श्रेय दिया गया था. अब अहमद पटेल के निधन के बाद कांग्रेस को उन पर भरोसा करने के अलावा कोई चारा नहीं है.