महाराष्ट्र विधानसभा 2019: कांग्रेस ने उतारे कुल 145 उम्मीदवार, कई वरिष्ठ नेताओं को दिया टिकट
कांग्रेस (Photo Credits: PTI)

कांग्रेस (Congress) ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को पांच और उम्मीदवार घोषित किए. इसके साथ ही पार्टी कुल 145 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण (Prithviraj Chavan) और अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) सहित कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं. पार्टी की पांचवीं सूची में कुडाल विधानसभा सीट से उम्मीदवार बदला गया है.

कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (Nationalist Congress Party) के साथ गठबंधन के तहत 125 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली थी लेकिन छोटे दलों के लिए छोड़ी गई सीटों पर बात नहीं बन पाने के बाद उसने 140 से अधिक सीटों पर लड़ने का निर्णय लिया. कांग्रेस ने राज्य विधानसभा चुनाव में अपने लगभग सभी दिग्गजों पर दांव लगाया है. इनमें पृथ्वीराज चव्हाण का नाम प्रमुख है जिन्हें कराड दक्षिण से उम्मीदवार बनाया गया है. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को भोकर सीट से टिकट दिया गया है.

यह भी पढ़ें : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी ने जारी की 7 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट, एकनाथ खडसे की बेटी रोहिणी को मिला टिकट

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट को संगमनेर से उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे की बेटी प्रणिती सोलापुर शहर (मध्य) सीट से चुनाव लड़ेंगी. पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन राउत को नागपुर उत्तर (सुरक्षित) सीट से उम्मीदवार बनाया गया है.

पूर्व मुख्यमंत्री विलासराव देशमुख के दो पुत्रों को टिकट दिया गया है. अमित देशमुख लातूर (Latur) और धीरज देशमुख लातूर (ग्रामीण) से किस्मत आजाएंगे. अखिल भारतीय किसान कांग्रेस के अध्यक्ष नाना पटोल सकोली विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगे.