महाराष्ट्र: कांग्रेस ने BJP पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के लगाए आरोप

महाराष्ट्र कांग्रेस ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी पर आरोप लगाया कि नौ नवंबर को राज्य विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से 24 घंटे पहले उसने कांग्रेस के विधायकों को अपने पाले में करने का कथित रूप से प्रयास किया है. निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय एन. हमारे कम से कम आधा दर्जन विधायकों को कथित तौर पर भाजपा के कुछ लोगों की तरफ से फोन काल आए हैं.

कांग्रेस (Photo Credits: Twitter)

महाराष्ट्र कांग्रेस (Congress) ने शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर आरोप लगाया कि नौ नवंबर को राज्य विधानसभा का कार्यकाल समाप्त होने से 24 घंटे पहले उसने कांग्रेस के विधायकों को अपने पाले में करने का कथित रूप से प्रयास किया है. निवर्तमान विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय एन. वडेट्टीवार ने आईएएनएस को बताया, "हमारे कम से कम आधा दर्जन विधायकों को कथित तौर पर भाजपा के कुछ लोगों की तरफ से फोन काल आए हैं. हमारे विधायकों को पाला बदलने के लिए 25 करोड़ रुपये की शुरुआती पेशकश की गई है."

उन्होंने हालांकि ऐसे विधायकों के नाम बताने से इनकार कर दिया, जिन्हें इस तरह के प्रस्ताव मिले थे. इगतपुरी के विधायक हीरामन बी. खोसकर ने हालांकि इस बात की पुष्टि की है. खोसकर ने मीडियाकर्मियों से कहा, "हां, मुझे पाला बदलने के लिए कुछ लोगों ने संपर्क किया और पेशकश की है. मैंने हालांकि उनसे कहा कि मैं अपनी पार्टी या अपने मतदाताओं के साथ विश्वासघात नहीं करूंगा."

यह भी पढ़ें: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने Demonetisation को बताया आतंकी हमला, कहा- इसके लिए जिम्मेदार लोगों अब तक नहीं मिली है सजा

अवैध तरीके से विधायकों को अपने पाले में करने जैसी संभावनाओं से घबराई राज्य कांग्रेस ने अपने सभी 44 विधायकों की एक आपात बैठक बुलाकर उन्हें निर्देश दिया कि ऐसी किसी भी रणनीति से सावधान रहें, जिसका सहारा सत्ताधारी पार्टी ले सकती है. वडेट्टीवार ने कहा, "सावधानी के तौर पर हमने उन्हें ऐसे सभी मेगा-ऑफर कॉल या बातचीत को रिकॉर्ड करने और नेतृत्व को भेजने की सलाह दी है. हम उन्हें जनता के सामने उजागर करेंगे."

Share Now

\