CM Yogi Video: ज्ञानवापी की ASI रिपोर्ट पर खुलकर बोले सीएम योगी, कहा- हजारों साल पुराना है हमारा इतिहास, देखें वीडियो
ASI रिपोर्ट में ज्ञानवापी को बड़ा हिंदू मंदिर बताया गया है. इसमें 32 अहम हिंदू स्थानों का जिक्र किया गया है. शिवलिंग के अलावा नंदी, गणेश जी की मूर्तियां भी मिली हैं. वकील विष्णु शंकर जैन ने इसका खुलासा किया है.
Gyanvapi ASI Report: ज्ञानवापी विवाद (Gyanvapi Controversy) में ASI रिपोर्ट के आधार पर बड़ा खुलासा हुआ है. रिपोर्ट में ज्ञानवापी को बड़ा हिंदू मंदिर बताया गया है. इसमें 32 अहम हिंदू स्थानों का जिक्र किया गया है. शिवलिंग के अलावा नंदी, गणेश जी की मूर्तियां भी मिली हैं. वकील विष्णु शंकर जैन ने इसका खुलासा किया है.
ज्ञानवापी पर खुलकर बोले CM योगी
इस बीच सीएम योगी ने ज्ञानवापी की ASI रिपोर्ट पर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमें अपनी परंपरा और गौरव की अनुभूति होनी चाहिए हमारा इतिहास हजारों साल पुराना है. इतिहास से भी परे है भारतीय संस्कृति और परंपरा. हमें इतिहास के बारे में कोई कैद नहीं कर सकता. अभी 500 साल बाद तो अयोध्या में राम मंदिर में रामलला का प्राण प्रतिष्ठा हुआ. लोगों के लिए ये उल्लास का विषय है. अभी आपने देखा कि वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर धाम और ज्ञानवापी की ASI रिपोर्ट सामने आई है. वह रिपोर्ट क्या बताती है? बहुत कुछ आपके सामने उदाहरण प्रस्तुत करता है.
CM Yogi on Gyanvapi ASI Report
आपको बता दें कि ज्ञानवापी के सर्वे में 55 हिंदू मूर्तियां मिलीं हैं. वैज्ञानिक पद्धति से हुए सर्वे में मंदिर के प्रमाण के साथ ही विष्णु, मकर, कृष्ण,द्वारपाल, नंदी, हनुमान, पुरुष और मन्नत तीर्थ समेत अन्य विग्रह मिले हैं. 15 शिवलिंग और अलग-अलग काल के 93 सिक्के भी पाए गए हैं. पत्थर की मूर्तियों के साथ ही अलग-अलग धातु, टेराकोटा सहित घरेलू इस्तेमाल की 259 सामग्रियां मिली हैं. एक पत्थर पर राम नाम लिखा है. सर्वे में मुख्य गुंबद के नीचे बेशकीमती टूटी कीमती धातु मिली है. इसे मुख्य शिवलिंग बताया जा रहा है. इस जगह पर खनन की मांग की जा रही है.