CM Yogi On Dowry-Divorce: दहेज...न लेना है और न देना है, तलाक जैसी कुप्रथा होगी खत्म! महिला अत्याचार पर बोले सीएम योगी
सीएम योगी ने दहेज प्रथा को बुराई बताते हुए कहा कि न तो दहेज लिया जाना चाहिए, न ही दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसे समाज के लिए अभिशाप बताया और इसे खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई.
CM Yogi Campaign Against Women Violence: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक जनसभा में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचारों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है. उन्होंने आने वाले दिनों में एक व्यापक अभियान शुरू करने की बात कही, जिसका उद्देश्य महिलाओं को हिंसा और उत्पीड़न से मुक्त करना होगा.
सीएम योगी ने दहेज प्रथा को बुराई बताते हुए कहा कि न तो दहेज लिया जाना चाहिए, न ही दिया जाना चाहिए. उन्होंने इसे समाज के लिए अभिशाप बताया और इसे खत्म करने की प्रतिबद्धता जताई.
साथ ही, उन्होंने तलाक जैसी कुरीतियों को खत्म करने की बात कही. उन्होंने इसे अमानवीय करार दिया और कहा कि समाज के किसी भी वर्ग के लिए यह ठीक नहीं है. उन्होंने जोर देकर कहा कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकाला जाएगा.
उन्होंने अपने संबोधन में कहा, "आधी आबादी का अपमान सहना किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले किसी भी तरह के उत्पीड़न को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा."
अपने अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि इसके तहत महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण दिया जाएगा, सख्त कानून लागू किए जाएंगे और अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी. साथ ही, महिलाओं को आर्थिक रूप से स्वावलंबी बनाने के लिए भी उपाय किए जाएंगे.
सीएम योगी ने जनता से भी अपील की कि वे इस अभियान में सहयोग दें और महिलाओं के खिलाफ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि सामाजिक बदलाव तभी संभव है जब सभी मिलकर प्रयास करें. यह घोषणा उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हिंसा के बढ़ते मामलों के मद्देनजर की गई है.