COVID-19 Spike: यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ हुए कोरोना पॉजिटिव, मुख्यमंत्री कार्यालय के कई अधिकारी भी चपेट में
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. मुख्यमंत्री ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी और अब वह सेल्फ आइसोलेशन में हैं.
लखनऊ: देशभर में बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) भी कोरोना (COVID-19) के चपेट में आ गए हैं. सीएम योगी की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "शुरुआती लक्षण दिखने पर मैंने कोविड की जांच कराई और मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं सेल्फ आइसोलेशन में हूं और चिकित्सकों के परामर्श का पूर्णतः पालन कर रहा हूं." सीएम Yogi Adityanath का प्रवासी मजदूरों की राहत के लिए मास्टर प्लान, कोरोना महामारी के खिलाफ बनाई ये अहम राजनीति.
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में लिखा, "सभी कार्य वर्चुअली संपादित कर रहा हूं. प्रदेश सरकार की सभी गतिविधियां सामान्य रूप से संचालित हो रही हैं. इस बीच जो लोग भी मेरे संपर्क में आएं हैं वह अपनी जांच अवश्य करा लें और एहतियात बरतें."
सीएम योगी का ट्वीट:
बता दें कि इससे पहले सीएम योगी के कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसके बाद सीएम ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. सीएम ने इसकी जानकारी ट्वीटर पर दी थी उन्होंने बताया था, "मेरे कार्यालय के कुछ अधिकारी कोरोना से संक्रमित हुए हैं. यह अधिकारी मेरे संपर्क में रहे हैं, अतः मैंने एहतियातन अपने को आइसोलेट कर लिया है एवं सभी कार्य वर्चुअली प्रारम्भ कर रहा हूं."
उल्लेखनीय है, उत्तर प्रदेश में भी कोरोना का कहर तेजी से बढ़ रहा है. राज्य में मंगलवार को कोविड-19 के एक दिन में सबसे ज्यादा 18,021 नए मामले सामने आए थे, वहीं संक्रमण से और 85 लोगों की मौत हुई.