मिशन 2019: SP-BSP के हाथ मिलाने पर CM योगी आदित्यनाथ का बयान, कहा- यह जातिवादी, भ्रष्ट और अवसरवादी मानसिकता का है गठबंधन

मायावती और अखिलेश यादव के इस गठबंधन को लेकर अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ का बयान आया है. योगी आदित्यनाथ ने इस गठबंधन को जातिवादी, भ्रष्ट और अवसरवादी मानसिकता का गठबंधन करार दिया है.

अखिलेश यादव, मायावती और सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव (Lok sabha Election) में बीजेपी (BJP) को मात देने के लिए उत्तर प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी (BSP) और समाजवादी पार्टी (SP) ने औपचारिक तौर पर गठबंधन का ऐलान कर दिया है. एक जॉइन्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) और सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने यह ऐलान किया है कि वो साथ मिलकर लोकसभा चुनाव लड़ेंगे. मायावती और अखिलेश यादव के इस गठबंधन को लेकर अब उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का बयान आया है. योगी आदित्यनाथ ने इस गठबंधन को जातिवादी, भ्रष्ट और अवसरवादी मानसिकता का गठबंधन करार दिया है.

उन्होंने कहा कि बीएसपी और एसपी का यह एक ऐसा गठबंधन है जो विकास और सुशासन नहीं चाहता. जनता सब जानती है और इस अपवित्र गठबंधन को लोकसभा चुनाव के दौरान जनता करारा जवाब जरूर देगी. यह भी पढ़ें: बीजेपी को पछाड़ने के लिए मायावती और अखिलेश यादव ने गठबंधन का किया ऐलान, 38-38 सीटों पर लड़ेंगे चुनाव

वहीं एसपी और बीएसपी के इस गठबंधन पर राज्यसभा के सांसद अमर सिंह (Amar Singh) ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा है कि समाजवादी पार्टी के संस्थापक हमेशा मुलायम सिंह यादव जी ही रहेंगे. वो पूरी तरह से इससे कट गए हैं. यहां एक मंच पर मायावती, मुलायम सिंह और अखिलेश यादव साथ नहीं होंगे, बल्कि यह सिर्फ मायावती और अखिलेश यादव ही होंगे. यह भी पढ़ें: BJP को हराने के लिए साथ आए SP-BSP, जानें प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शिवपाल यादव पर मायावती ने ऐसा क्या कहा कि अखिलेश नहीं रोक पाए अपनी हंसी?

बता दें कि गठबंधन का ऐलान करते ही मायावती ने बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा कि हमारा यह गठबंधन एक नई राजनीतिक क्रांति है, जिससे प्रधानमंत्री मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह की नींद उड़ जाएगी. गौरतलब है कि इस गठबंधन के मुताबिक दोनों पार्टियां उत्तर प्रदेश में 38-38 सीटों पर चुनाव लड़ेंगी. वहीं दो सीट कांग्रेस पार्टी के लिए छोड़ दी गई है.

Share Now

\