उत्तर प्रदेश: सीएम योगी ने कांग्रेस पर कसा तंज, कहा- गंगा सफाई का काम प्रियंका की चार पीढ़ियां नहीं कर पाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की गंगा यात्रा पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की चार पीढ़ियां गंगा सफाई का काम नहीं कर पाईं जो प्रधानमंत्री की गंगे योजना ने कर दिखाया है...
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) की गंगा यात्रा पर चुटकी ली है. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी की चार पीढ़ियां गंगा सफाई का काम नहीं कर पाईं जो प्रधानमंत्री की गंगे योजना ने कर दिखाया है. उन्होंने यहां कहा, "अच्छा है वो गंगा के जरिए प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा यात्रा कर रही हैं. जो कार्य उनकी चार पीढ़ी नहीं कर पाई है वो प्रधानमंत्री मोदी की नमामि गंगे योजना ने कर दिखाया है और गंगाजल आचमन करने लायक हुआ है."
उत्तर प्रदेश सरकार के दो साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को भाजपा मुख्यालय पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिना रहे थे. योगी ने कहा, "अच्छा होता प्रियंका गांधी अपने साथ राहुल जी और अपने सपा-बसपा के मित्रों को भी लेकर जाती तो उन्हें भी भाजपा सरकारों के विकास कार्य का पता चलता."
यह भी पढ़ें: पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने की मोदी सरकार की तारीफ, कहा- ‘सड़क बनाने और गंगा सफाई में अच्छा काम हुआ’
प्रियंका गांधी के काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश को लेकर संतों के विरोध पर मुख्यमंत्री योगी ने कहा, "हमारे यहां हर व्यक्ति मंदिर में प्रवेश कर सकता है, किसी धर्म विशेष से जोड़ना इसे ठीक नहीं है, लेकिन ये सरकार का विषय नहीं है."