लोकसभा चुनाव में जनता ने वंशवाद और तुष्टिकरण को नकारा : सीएम रघुवर दास

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने बुधवार को यहां कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश की जनता ने वंशवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण की राजनीति को नकारते हुए विकास और राष्ट्रवाद पर मतदान किया....

झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Photo Credit: PTI)

रांची :  झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (Raghubar Das) ने बुधवार को यहां कहा कि हाल के लोकसभा चुनाव में देश और प्रदेश की जनता ने वंशवाद, परिवारवाद, तुष्टीकरण की राजनीति को नकारते हुए विकास और राष्ट्रवाद पर मतदान किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज अपने आवास पर आयोजित कार्यकर्ता अभिनन्दन समारोह को संबोधित करते हुए कहा यह बातें कहीं.

उन्होंने कहा कि जनता ने मोदी जी के नेतृत्व में भरोसा और विश्वास जताते हुए एनडीए को प्रचंड बहुमत दिया. उन्होंने कहा कि अभी मिशन 2019 पूरा नहीं हुआ है, पार्टी को सुशासन एवं विकास के लिए फिर राज्य में दो तिहाई बहुमत के साथ 60 से भी ज्यादा विधानसभा सीट जीतनी है. राज्य की जनता डबल इंजन की सरकार के फायदे को समझ चुकी है.

यह भी पढ़ें : झारखंड: सरकार एक लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में दिलाएगी नौकरी- मुख्यमंत्री रघुवर दास

उन्होंने कहा कि हमारे पास करिश्माई, परिश्रमी और दूरदृष्टि वाला कुशल नेतृत्व है तथा करोड़ों समर्पित कार्यकर्ताओं की फौज है जिसके कारण आज बड़ी सफलता मिली है. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश का सौभाग्य है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आगामी योग दिवस के अवसर पर 20 जून को रांची आ रहे हैं तथा 21 जून को कार्यक्रम में शामिल होंगे.

Share Now

\