झारखंड: सरकार एक लाख युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में दिलाएगी नौकरी- मुख्यमंत्री रघुवर दास
झारखंड मुख्यमंत्री रघुवर दास (Photo Credit- PTI)

रांची:  झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghubar Das) ने युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के एक लाख बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए सरकार के प्रयासों से बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर युवाओं को दिए अपने संदेश में कहा, "निजी क्षेत्र में एक लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे. नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को बधाई."

उन्होंने अपील की, "मन लगाकर काम करिए और राज्य एवं परिवार का नाम रोशन कीजिए." मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के जन्मदिवस पर होने वाले युवा दिवस कार्यक्रमों से दो दिन पूर्व ही राज्य सरकार युवा शक्ति को रोजगार देने का बड़ा काम कर रही है जिससे राज्य के भविष्य को संवारने और सुधारने में बड़ी मदद मिलेगी.

यह भी पढ़ें: बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को मिलेगी Maruti Swift कार, CM चंद्रबाबू नायडू ने किया ऐलान

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में झारखण्ड (Jharkhand) विकास के पथ पर अग्रसर है और आज निजी क्षेत्र में एक लाख युवाओं को रोजगार देकर इतिहास रच रहा है.