रांची: झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास (CM Raghubar Das) ने युवा दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राज्य के एक लाख बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार के लिए सरकार के प्रयासों से बृहस्पतिवार को नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बृहस्पतिवार को ट्वीट कर युवाओं को दिए अपने संदेश में कहा, "निजी क्षेत्र में एक लाख युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किए जायेंगे. नौकरी पाने वाले सभी युवाओं को बधाई."
उन्होंने अपील की, "मन लगाकर काम करिए और राज्य एवं परिवार का नाम रोशन कीजिए." मुख्यमंत्री ने कहा कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद (Swami Vivekananda) के जन्मदिवस पर होने वाले युवा दिवस कार्यक्रमों से दो दिन पूर्व ही राज्य सरकार युवा शक्ति को रोजगार देने का बड़ा काम कर रही है जिससे राज्य के भविष्य को संवारने और सुधारने में बड़ी मदद मिलेगी.
आज झारखण्ड के लिए ऐतिहासिक दिन है। Skill Summit 2019 में देश विदेश से आये प्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन। झारखण्ड के युवा मेहनती और ईमानदार हैं, मुझे पूर्ण विश्वास है कि वो विभिन्न संस्थाओं में जाकर अपने कौशल से झारखण्ड का नाम रोशन करेंगे। #1LakhNaukri pic.twitter.com/87ivW9gd0K
— Raghubar Das (@dasraghubar) January 10, 2019
यह भी पढ़ें: बेरोजगार ब्राह्मण युवाओं को मिलेगी Maruti Swift कार, CM चंद्रबाबू नायडू ने किया ऐलान
आज राँची में केंद्रीय मंत्री @dpradhanbjp जी के आगमन पर प्रदेश के वरिष्ठ नेता गण के साथ अभिनंदन किया ।@dasraghubar जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार आज एक लाख युवाओं के हाथ में रोज़गार देगी #Namo_Again_2019 @jayantsinha @Ramlal @narendramodi @BJP4Jharkhand @BJP4India @News11Live pic.twitter.com/7hQzXzYnXM
— Anant Ojha BJP (@AnantOjha7) January 10, 2019
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) के नेतृत्व में झारखण्ड (Jharkhand) विकास के पथ पर अग्रसर है और आज निजी क्षेत्र में एक लाख युवाओं को रोजगार देकर इतिहास रच रहा है.