कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सीएम कमलनाथ की तारीफ की- बताया 'सिंघम चीफ मिनिस्टर
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ की कार्यशैली की सराहना करते हुए रविवार को उन्हें 'सिंघम चीफ मिनिस्टर' बताया है
भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने राज्य के मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamal Nath) की कार्यशैली की सराहना करते हुए रविवार को उन्हें 'सिंघम चीफ मिनिस्टर' (Singham Chief Minister) बताया है. दिग्विजय सिंह ने यहां इंटर प्रेस क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करते हुए कहा, "मुख्यमंत्री कमलनाथ के रूप में एक विजनरी (द्रष्टा) हमारे पास है. विजन के साथ नियम और कानून का पालन कराने का डंडा उन्होंने उठाया हुआ है। इसलिए मैं उन्हें सिंघम चीफ मिनिस्टर कहता हूं.
राज्य में अब तक किए गए कामों और चलाए जा रहे राज्य सरकार के अभियानों की ओर इशारा करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सिंह ने कहा, "सिंघम चीफ मिनिस्टर किस रूप में काम कर रहा है, वह आपको बताने की आवश्यकता नहीं है. सिंघम चीफ मिनिस्टर का विजन किस तरह इस प्रदेश को आगे ले जा सकता है, इस पर मुझे पूरा भरोसा है. यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ बोले, जो काम बीजेपी ने 15 साल में नहीं किया, उसे मेरी सरकार 15 महीने में करके दिखाएगी
दिग्विजय सिंह ने प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के लिए भी मुख्यमंत्री कमलनाथ की सराहना की.