महाराष्ट्र: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने PMC खाताधारकों से कहा- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समक्ष उठाऊंगा मुद्दा
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी बैंक के खाताधारकों से कहा कि वह 13 अक्टूबर को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक में 4,500 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंक से लोगों के निकासी पर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं.
ठाणे: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने पंजाब एवं महाराष्ट्र सहकारी (PMC) बैंक के खाताधारकों से कहा कि वह 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) के साथ उनकी मुलाकात के दौरान इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे. पंजाब एंड महाराष्ट्र सहकारी बैंक में 4,500 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आने के बाद भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बैंक से लोगों के निकासी पर कुछ पाबंदियां लगा दी हैं.
इसके चलते बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ठाणे से चुनाव लड़ रहे मौजूदा विधायक एवं भाजपा उम्मीदवार संजय केलकर की चुनावी रैली में शामिल लोगों को संबोधित करने के बाद मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को यह बयान दिया.
यह भी पढ़ें : PMC Bank Crisis: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की पीएमसी बैंक होल्डरों से मुलाकात
प्रभावित खाताधारकों ने फडणवीस के सामने अपना दुख जाहिर किया. मुख्यमंत्री ने उनकी बात तो ध्यान से सुनी लेकिन कहा कि वह कोई आश्वासन नहीं दे सकते क्योंकि आदर्श आचार संहिता लागू है. फडणवीस ने कहा कि वह 13 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात करने वाले हैं और पीएमसी बैंक मामले से उन्हें अवगत कराने की उन्होंने तैयारी कर ली है.