VIDEO: सीएम भूपेश बघेल का आईफोन बंद! कहा- बहुत कोशिश की लेकिन मोबाइल चालू ही नहीं हो रहा
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एप्पल आईफोन पर आने वाले मैसेज के मामले में नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा - 'जैसे ही होटल से निकला तब से मोबाइल को चालू करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ये चालू ही नहीं हो रहा है.'
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने एप्पल आईफोन पर आने वाले मैसेज के मामले में नया आरोप लगाया है. उन्होंने कहा - 'जैसे ही होटल से निकला तब से मोबाइल को चालू करने की कोशिश कर रहा हूं लेकिन ये चालू ही नहीं हो रहा है.'
एपल ने मंगलवार (31 अक्टूबर) को कई सारे भारतीय विपक्षी नेताओं को अलर्ट मैसेज भेजा है. इसमें चेतावनी दी गई है कि उनके आईफोन को 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स' के जरिए निशाना बनाया गया. मैसेज में कहा गया है कि एपल का मानना है कि आपकी एपल आईडी से जुड़े हुए आईफोन को स्टे स्पॉन्सर्ड अटैकर्स के जरिए रिमोटली कंट्रोल में करने की कोशिश की जा रही है. विपक्षी नेताओं ने खुद इसकी जानकारी दी है. 'INDIA' गठबंधन से कौन बनेगा प्रधानमंत्री? कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दिया बड़ा बयान
जिन नेताओं को एपल के जरिए अलर्ट भेजा गया है, उसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा, कांग्रेस वर्किंग कमेटी मेंबर पवन खेड़ा, शिवसेना (यूबीटी) की नेता और राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव, कांग्रेस सांसद शशि थरूर, सीपीआई-एम नेता सीताराम येचुरी, आप सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं. इसके अलावा एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को भी अलर्ट भेजा गया है.
अलर्ट मैसेज में चेतावनी देते हुए कहा गया है, 'स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स आपका आईफोन टारगेट कर रहे हैं. अटैकर्स आपकी एपल आईडी के जरिए रिमोटली आईफोन का एक्सेस लेने की कोशिश कर रहे हैं. ये अटैकर्स आपको व्यक्तिगत तौर कर रहे हैं. यदि आपके डिवाइस के साथ किसी स्टेट स्पॉन्सर्ड अटैकर्स ने छेड़छाड़ की है, तो वे आपके संवेदनशील डेटा, कम्युनिकेशन और यहां तक कि कैमरा और माइक्रोफोन तक रिमोटली पहुंच पा सकते हैं. इस चेतावनी को गंभीरता से लीजिए.'