जेएनयू देशद्रोह मामला: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- केस फाइल उप गृह सचिव के पास लंबित
अरविंद केजरीवाल (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली : जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (Jawaharlal Nehru University) देशद्रोह मामले में दिल्ली सरकार ने बुधवार को अपना जवाब दाखिल कर दिया है. जेएनयू में 2016 में हुई घटना में शामिल छात्रों पर मुकदमा दर्ज करने की मंजूरी देने में पैर खींच रही अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) सरकार ने कहा कि मामले की फाइल उप गृह सचिव के पास लंबित है और मामला उसके संज्ञान में है.

केजरीवाल सरकार ने बुधवार को कोर्ट को बताया कि अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया गया है. जवाब में यह भी कहा गया कि संबंधित फाइल दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंदर जैन के पास लंबित है. जैन के पास ही गृह विभाग है. सरकारी वकील ने कोर्ट में एक पत्र में अपना जवाब दाखिल किया. कोर्ट इस मामले पर अपना निर्देश आज अपराह्न तीन बजे देगा.