लुधियाना. पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह (Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh) को एक अदालत ने बड़ी राहत दे दी है. जानकारी के अनुसार कोर्ट ने बहुचर्चित लुधियाना सिटी सेंटर घोटाला (Ludhiana City Centre Scam) मामले में अमरिंदर सिंह को बरी कर दिया. इसके साथ ही कोर्ट ने अन्य आरोपियों को भी बरी करने का फैसला सुनाया है. सत्र न्यायाधीश गुरबीर सिंह ने राज्य सतर्कता ब्यूरो की ओर से मामले को बंद करने के लिए दाखिल रिपोर्ट को स्वीकार करते हुए सभी 31 आरोपियों को आरोपों से मुक्त कर दिया.
कोर्ट के बाहर सीएम अमरिंदर सिंह ( Captain Amarinder Singh) ने कहा कि हमपर लगाए गए सभी आरोप खारिज कर दिए गए हैं.उन्होंने कहा कि हमे पहले ही दिन से पता था कि यह झूठा मामला है. बताना चाहते है कि सीएम अमरिंदर सिंह के अलावा उनके बेटे रणइंदर सिंह, दामाद रमिंदर सिंह और अन्य 29 लोगों को इस मामले में आरोपी बनाया गया था. यह भी पढ़े-करतारपुर साहिब पर PAK द्वारा रिलीज वीडियो पर बोले कैप्टन अमरिंदर सिंह- पहले से पता था कि पाकिस्तान का कुछ एजेंडा है
सिटी सेंटर घोटाले में पंजाब सीएम कैप्टन अमरिंदर सिंह बरी
Punjab Chief Minister Captain Amarinder Singh on being given clean chit in Ludhiana City Centre case: The matter has finally been decided today in our favour and the charges against us have been rejected. pic.twitter.com/7WVVkpmj2k
— ANI (@ANI) November 27, 2019
ज्ञात हो कि सूबे की राजनीति में भूचाल लाने वाले 1144 करोड़ रुपये के सिटी सेंटर प्रोजेक्ट में घोटाले की खबर वर्ष 2006 में सामने आयी थी. जिस दौरान यह कथित घोटाला हुआ था राज्य के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह थे. इस दौरान विपक्ष ने कांग्रेस को लगातार आड़े हाथ लिया था. इसके बाद अकाली-बीजेपी गठबंधन सरकार ने 23 मार्च, 2007 को इस मामले में एफआईआर दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी.