चुरू लोकसभा सीट 2019 के चुनाव परिणाम: जानें राजस्थान की इस सीट से कौन बन रहा है सांसद
बता दें कि राजस्थान की 12 सीटों के लिए पांचवे चरण में मतदान होना है. 6 मई को गंगानगर बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटर अपने नए सांसद को चुनेंगे. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर हैं.
Churu Lok Sabha Results 2019: लोकसभा चुनाव से पहले 2018 में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी जीत दर्ज करते हुए सूबे की सत्ता पर काबिज होने पर कामयाब हुई. वहीं कुछ महीने बाद 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में भी कांग्रेस कुछ इसी तरफ से उम्मीद लगाये हुए है. राजस्थान के 25 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव बाकी देश के सीटों पर अंतिम चरण के चुनाव संपन्न होने के बाद वोटों की गिनती की जा रही है. जिन वोटों की गिनती के शुरुआती रुझान सुबह 8 बजे से ही आने शुरू हो गए है. राजस्थान के इन प्रमुख सीटों में चुरू लोकसभा सीट पर भी शुरूआती रुझान आने शुरू हो गए है. इस सीट से बीजेपी ने वर्त्तमान सांसद राहुल कासवान को टिकट दिया हैं. जिनका सीधा मुकाबला कांग्रेस उम्मीदवार रफीक मंडेलिया (Rafique Mandelia) से है.
बता दें कि चूरू लोकसभा सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है. 1999 से लेकर अभी तक यहां कासवान परिवार का दबदबा रहा है. 1999 से लेकर 2014 तक राम सिंह कासवान इस सीट से सांसद रहे. पिछले आम चुनावों में राम सिंह कासवान के बेटे राहुल इस सीट से सांसद चुने गए.
वहीं, मंडेलिया चूरू से 2009 का लोकसभा चुनाव हार गए थे. उन्हें 2018 में चूरू विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी नेता राजेंद्र राठौर ने 1,850 वोटों के अंतर से हराया था. उनके पिता मकबूल मंडेलिया ने कांग्रेस के टिकट पर चूरू से 2008 का विधानसभा चुनाव जीता था. चूरू लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में आठ विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं - सादुलपुर, तारानगर, सरदारशहर, चुरू, रतनगढ़, सुजानगढ़, नोहर और भद्रा.
बता दें कि राजस्थान की 12 सीटों के लिए पांचवे चरण में मतदान होना है. 6 मई को गंगानगर बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा और नागौर में वोटर अपने नए सांसद को चुनेंगे. सूबे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर हैं.