पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) से पहले एनडीए में दरार पड़ गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने बिहार में जेडीयू के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है, लेकिन बीजेपी के प्रत्याशियों को एलजेपी का समर्थन रहेगा. एलजेपी के महासचिव अब्दुल खालिक ने रविवार को कहा था कि जेडीयू के साथ वैचारिक मतभेदों के कारण बिहार में एलजेपी ने चुनाव अलग लड़ने का फैसला लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि बीजेपी के साथ एलजेपी के रिश्ते सही है और बिहार में चुनाव के बाद एलजेपी के सभी विधायक बीजेपी के नेतृत्व में सरकार बनाएंगे.
बिहार चुनाव में जेडीयू के खिलाफ अकेले चुनाव लड़ने के फैसले पर लोक जनशक्ति पार्टी के चीफ चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने कहा, हमें आज के मौजूदा मुख्यमंत्री से उम्मीदें बहुत थी. अगर आप उनका कार्यकाल देखें तो मुझे नहीं लगता कि जितनी उम्मीदें एक बिहारी होने के नाते और बिहार की जनता को उनसे थीं वो उनपर खरा उतर पाए हैं. अगर आप मूलभूत जरूरतों की बात करते हैं तो आज भी वो धरातल पर उतरती नहीं दिखती हैं. बिहार के चुनावी मैदान में फिर एक बार किस्मत आजमा रहे नीतीश कुमार का पलड़ा इन चीजों में हैं भारी, यहां मिल सकती है मात
चिराग पासवान ने कहा, अगर मुझे आसान रास्ता चुनना होता तो मैं 'गठबंधन' में शामिल हो जाता, लेकिन मैनें बिहार को उसका हक दिलाने और राज्य को उसके खोए हुए गौरव को वापस लाने के लिए एक कठिन रास्ता चुना. चिराग पासवान ने कहा, मुझे पीएम नरेंद्र मोदी जी पर पूरा भरोसा है. चिराग पासवान बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ चुनावी मैदान में उतरे हैं.
चिराग पासवान ने कहा, "हमारा 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' विजन डॉक्यूमेंट पीएम मोदी से प्रेरित है. मैंने हमेशा जोर देकर कहा है कि इस विजन डॉक्यूमेंट को शामिल किया जाना चाहिए. बिहार की जनता और मुझे सीएम के सात निश्चय पार्ट-2 में कोई विश्वास नहीं है. पासवान ने बताया कि बीजेपी के साथ सीटों की संख्या पर कोई चर्चा नहीं हुई है. यह भी पढ़ें | बिहार में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक शॉपिंग शुरू, 2 से 3 घंटे में तैयार हो रहे कुर्ता-पायजामा.
एलजेपी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर एक ट्वीट के जरिए जेडीयू पर पलायन को लेकर हमला भी बोला है. इस ट्वीट में लिखा गया है. "बिहार राज्य के इतिहास का ये बड़ा निर्णायक क्षण है करोड़ों बिहारियों के जीवन मरण का प्रश्न है क्योंकि अब हमारे पास खोने के लिए और समय नहीं है. जेडीयू के प्रत्याशी को दिया गया एक भी वोट कल आपके बच्चे को पलायन करने पर मजबूर करेगा."