मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 56 हजार से अधिक लोगों को 2 हजार करोड़ का बांटा लोन

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को राज्य के 56 हजार 754 उद्यमियों को एकमुश्त दो हजार दो करोड़ के लोन बांटे. केंद्र से आर्थिक पैकेज एलान के बाद यूपी पहला राज्य है, जिसने लॉकडाउन अवधि में भी इतनी बड़ी धनराशि का लोन दिया है. कोरोना महामारी के दौरान ही यूपी में पीपीईकी 26 नई इकाईयां लग गयीं. ऐसे और भी उदाहरण हैं.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ ,14 मई: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गुरुवार को राज्य के 56 हजार 754 उद्यमियों को एकमुश्त दो हजार दो करोड़ के लोन बांटे. केंद्र से आर्थिक पैकेज एलान के बाद यूपी पहला राज्य है, जिसने लॉकडाउन अवधि में भी इतनी बड़ी धनराशि का लोन दिया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक क्लिक पर ऑनलाइन दो हजार दो करोड़ रुपया का लोन देकर रोजगार संगम ऑनलाइन मेले की व्यापक शुरूआत की है.

56 हजार 754 उद्यमियों को एक क्लिक पर 2 हजार 2 करोड़ का लोन दिया गया है. इस दौरान इन 56 हजार 754 इकाईयों से दो लाख लोगों को रोजगार की गारंटी भी मिली है. लोक भवन में टीम-11 की बैठक से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने सूक्ष्म, लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्योग एवं निर्यात प्रोत्साहन तथा खादी एवं ग्रामोद्योग मंत्री सिद्घार्थनाथ सिंह, प्रमुख सचिव नवनीत सहगल तथा अन्य अधिकारियों की मौजूद्गी में लाभार्थियों को ऋण का चेक प्रदान किया.

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: सीएम योगी आदित्यनाथ ने MSME’s पर दी गई राहत के लिए पीएम मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया

इस दौरान योगी ने कहा, "हमारे कामगार और श्रमिक हमारी ताकत और पूंजी हैं. हम इनके श्रम और हुनर का हर संभव उपयोग कर उप्र को देश और दुनिया का मैन्यूफैक्च रिंग हब बनाएंगे. उप्र के माथे पर पलायन को जो कलंक है उसे हरदम के लिए मिटाने को हमारे लिए यह बेहतरीन मौका है. दूसरे प्रदेश से आने वाले श्रमिकों का प्रदेश के नवनिर्माण में संभव उपयोग हो इसके लिए हर श्रमिक की दक्षता का रिकार्ड भी तैयार किया जा रहा है."

मुख्यमंत्री ने कहा कि आगे दीपावली का पर्व है. इस दौरान पूरे देश में चीन से आने वाली गौरी-गणेश की मूर्तियां बड़े पैमाने पर बिकती हैं. हमारी कोशिश रहे कि इस बार स्थानीय इकाईयां उसका विकल्प दें. टेराकोटा के सामान बनाने वाले गोरखपुर के उद्यमियों में यह हुनर है. वह चीन से भी बेहतर गुणवत्ता की मूर्तियां बना सकते हैं. इसके लिए उनकी हर संभव मदद की जाए.

उन्होंने कहा, "उप्र का एमएसएमई सेक्टर भारत में सबसे बड़ा है. इस सेक्टर में कई ऐसी इकाईयां ने जिनके उत्पाद की पूरे देश और दुनिया में धूम है. जरूरत इनको अवसर मिलने की है. कोरोना महामारी के दौरान ही यूपी में पीपीई (पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट) की 26 नई इकाईयां लग गयीं. ऐसे और भी उदाहरण हैं."

Share Now

\