छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के खैरागढ़ (Khairagarh) में 12 तारीख को उपचुनाव को लेकर मतदान होने हैं. इससे पहले कांग्रेस (Congress) और बीजेपी (BJP) के तमाम बड़े नेता इलाके में चुनाव प्रचार कर रहे हैं. इस चुनावी जंग में सूबे के सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि काका के सामने मामा कहां टिकेगा, काका अभी जिंदा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे यहां आकर रमन सिंह और अपने घोटाले की बात करें.
सीएम बघेल ने कहा, हम जितना धान की कीमत दे सकते हैं वह इतनी कीमत दे सके तो बताएं. सीएम ने कहा कि आज 700 करोड़ का सरप्लस बजट हैं. केंद्रीय राज्यमंत्री MP से आते हैं, वहां बताएं कितना सरप्लस है. यहां कमीशन खोरी नहीं है. वह रमन सिंह के समय में होती थी. यहां डायरेक्ट ट्रांजेक्शन है. 7000 सीधा मजदूरों, 9000 रुपए किसान परिवार को मिल रहा है. सीएम ने कहा, यहां जिन गरीब लोगों को 7000 रुपए देते हैं वो दे सकते हों तो बता दें.
बता दें कि खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए 12 अप्रैल को मतदान होगा तथा 16 अप्रैल को मतों की गिनती की जाएगी. अधिकारियों ने बताया कि खैरागढ़ विधानसभा सीट में कुल 291 मतदान केंद्र हैं. इनमें से 283 मूल मतदान केंद्र हैं. मूल मतदान केंद्रों में से 34 मतदान केंद्र शहरी क्षेत्र में तथा 249 ग्रामीण क्षेत्र में हैं. अधिकारियों ने बताया कि कोरोना संक्रमित या संदिग्ध मतदाता, दिव्यांग मतदाता और 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा दी गई है.
कांग्रेस नेताओं ने बताया पार्टी आलाकमान ने पूर्व जिला पंचायत सदस्य यशोदा वर्मा को खैरागढ़ विधानसभा सीट के लिए पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है. खैरागढ़ विधानसभा सीट में लोधी जाति के लोगों की संख्या अधिक है. कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भी लोधी समाज से हैं तथा वह जिला महिला लोधी समाज की भी अध्यक्ष हैं. बीजेपी ने पूर्व विधायक कोमल जंघेल पर ही भरोसा जताया है और उन्हें फिर से प्रत्याशी बनाया है.
खैरागढ़ विधानसभा सीट पर सत्ताधारी दल कांग्रेस, मुख्य विपक्षी दल बीजेपी तथा पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी के मध्य त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना है. फिलहाल 90 सदस्यीय विधानसभा में कांग्रेस के 70 तथा बीजेपी के 14 विधायक हैं. वहीं जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ और बहुजन समाज पार्टी के पांच विधायक हैं, जबकि एक सीट रिक्त है.