छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 नतीजे: कांग्रेस ने किया बीजेपी का सूपड़ा साफ, पढ़े जीते हुए उम्मीदवारों की पूरी लिस्ट
बता दें कि राज्य में पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्ज़ा था. रमन सिंह के हाथों में सूबे की कमान थी. वे इस बार भी सत्ता वापसी की आशा लगाए बैठे थे मगर जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.
छत्तीसगढ़ में पिछले महीने हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी का सुपडा साफ़ होगया है. कांग्रेस ने सूबे में 15 साल के बाद जबरदस्त वापसी की हैं. रुझानो के अनुसार कांग्रेस सूबे में 90 में से 68 सीट जीत रही हैं. छत्तीसगढ़ में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़-बसपा के गठबंधन के बिना भी कांग्रेस ने शानदार प्रदर्शन किया हैं. राहुल गांधी ने सूबे में रमन सिंह को सत्ता से बेदखल करने के लिए एडी-चोटी का दम लगा दिया था. कांग्रेस अध्यक्ष की मेहनत रंग लाई और कांग्रेस को पूर्ण बहुमत मिला.वैसे, कांग्रेस के शानदार प्रदर्शन के बाद राहुल गांधी की मुसीबत बढ़ गई हैं. सभी की नजर अब सूबे के अगले मुख्यमंत्री की ओर हैं. वैसे सूबे में कांग्रेस के दो नेता अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं. पहला नाम है सूबे के अध्यक्ष भूपेश बघेल का और दूसरा नाम है दूसरा नाम है छत्तीसगढ़ में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव का.
बीजेपी को राज्य में करारी शिकस्त मिली है. पार्टी के कई मंत्री को हार का सामना करना पड़ा हैं. आइये नजर दाल लेते हैं जीते हुए उम्मीदवारों पर.
बता दें कि राज्य में पिछले 15 साल से बीजेपी का कब्ज़ा था. रमन सिंह के हाथों में सूबे की कमान थी. वे इस बार भी सत्ता वापसी की आशा लगाए बैठे थे मगर जनता ने कांग्रेस के पक्ष में मतदान किया.