Lok Sabha Election 2024: पश्चिम बंगाल के जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से डा. चंद्रचूड़ गोस्वामी की उम्मीदवारी को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल, अखिल भारत हिंदू महासभा के प्रदेश अध्यक्ष स्वामी सुंदर गिरी महाराज ने चंद्रचूड़ गोस्वामी पर गंभीर आरोप लगता हुए उन्हें 'ठग' कहा है. सुंदर गिरी महाराज ने दावा किया कि गोस्वामी कुछ दिनों के लिए संगठन के कार्यकारी अध्यक्ष थे, लेकिन अब वह किसी पद पर नहीं हैं. इसके अलावा उन्होंने ये भी बताया कि अखिल भारत हिंदू महासभा ने लोकसभा चुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है.
स्वामी सुंदर गिरी महाराज ने चंद्रचूड़ गोस्वामी पर लगाए गंभीर आरोप:
Chandrachur Goswami Is a 'Thug', Not Associated With 'Real' Akhil Bharat Hindu Mahasabha: Swami Sundar Giri Maharaj #ChandrachurGoswami #AkhilBharatHinduMahasabha #HinduMahasabha #SwamiSundarGiriMaharaj #Jadavpur https://t.co/TcZAid7ZWz
— LatestLY (@latestly) April 3, 2024











QuickLY