लोकसभा चुनाव 2019: तीसरे मोर्चे की कोशिशें तेज, अरविंद केजरीवाल से मिले चंद्रबाबू नायडू

बताना चाहते है कि सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हिमाचल (Himachal Pradesh) समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी.

अरविंद केजरीवाल से मिले चंद्रबाबू नायडू (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने शुक्रवार शाम दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इस दौरान उनके साथ दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया भी मौजूद रहे.वही दूसरी तरफ लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Election 2019) के सातवें और आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम 5 बजे से थम गया है.

बताना चाहते है कि सातवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh), बिहार (Bihar), मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) और हिमाचल (Himachal Pradesh) समेत देश के 8 राज्यों की 59 सीटों पर 19 मई को वोटिंग होगी.

गौरतलब है कि इससे पहले तेलंगाना के मुख्यमंत्री और टीआरएस (TRS) के अध्यक्ष के. चंद्रशेखर राव और डीएमके (DMK) प्रमुख एमके स्टालिन के बीच मुलाकात हुई थी. केंद्र में बीजेपी और कांग्रेस के विकल्प के रूप में क्षेत्रीय दलों का गठबंधन बनाने के मसले पर राव ने डीएमके (DMK) से बातचीत दोबारा शुरू की. ऐसा कहा जा रहा है कि स्टालिन ने चंद्रशेखर राव के फेडरल फ्रंट के प्रस्ताव को ठंडी प्रतिक्रिया दी थी.

Share Now

\