नई दिल्ली : राज्यसभा में बुधवार को पूर्व सदस्य तथा भारतीय जनता पार्टी (BJP) की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज (Sushma Swaraj) के निधन पर शोक जताया गया. सभापति एम. वेंकैया नायडू (Venkaiah Naidu) ने उन्हें सक्षम प्रशासक तथा जनता की सच्ची आवाज बताया.
नायडू ने कहा कि सुषमा स्वराज उनके लिए बहन थीं, जो हर साल उन्हें राखी बांधती थीं. उन्होंने कहा, "इस साल मुझे यह सौभाग्य प्राप्त नहीं होगा."
यह भी पढ़ें : द्रमुक के अध्यक्ष एम. के स्टालिन ने सुषमा स्वराज के निधन पर जताया शोक
नायडू ने कहा कि सुषमा एक रोल मॉडल के तौर पर उभरीं और उन्हें ऐसी मंत्री के रूप में जाना जाने लगा जिनसे सबसे आसानी से संपर्क किया जा सकता है. पूर्व विदेश मंत्री सुषमा तीन बार राज्यसभा की सदस्य रहीं और चार बार लोकसभा की सदस्य रहीं. नायडू ने सदन के अन्य सदस्यों के साथ सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि दी.