केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा- 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपये किए जाएंगे ट्रांसफर

देश में केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच देश के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि इस साल सुशासन दिवस के शुभ मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली, 23 दिसंबर: देश में केंद्र सरकार (Central Government) द्वारा लाए गए तीन नए कृषि कानूनों को लेकर कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस बीच देश के केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर (Narendra Singh Tomar) ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा है कि इस साल सुशासन दिवस के शुभ मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.

ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार कृषि मंत्री ने कहा कि, '25 दिसंबर को अटल बिहारी वाजपेयी जी का जन्मदिन भारत सरकार सुशासन दिवस के रूप में पूरे देश में मनाती है. इस बार सुशासन दिवस के मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि के अंतर्गत 9 करोड़ किसानों के बैंक अकाउंट में 18,000 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे.'

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: नए कृषि बिल को लेकर जारी घमासान के बीच नरेंद्र सिंह तोमर बोले-मुझे आशा है कि जल्दी किसान चर्चा करेंगे और हम समाधान निकालने में सफल होंगे

इसके अलावा उन्होंने मीडिया संग बातचीत करते हुए कहा कि, 'कृषि सुधार की दृष्टि से एमएसपी (MSP) को परिभाषित करने की दृष्टि से कई बातें हम सभी के मन में हैं, किसान नेताओं और किसानों के मन में भी हैं. कुछ सुधार हुए हैं और बहुत से सुधार आने वाले समय में कृषि क्षेत्र में किए जाने हैं.'

कृषि मंत्री ने बैंकों को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा, 'मैं बैंकों को धन्यवाद देना चाहता हूं उन्होंने कोविड-19 के दौरान मोदी जी के अभियान को गंभीरता से लिया और एक करोड़ से ज्यादा नए किसानों को केसीसी (KCC) के अंतर्गत लेकर आने का काम किया.'

यह भी पढ़ें- Farmers Protest: पीएम मोदी और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के नाम किसानों का खुला पत्र, आरोपों का किया खंडन

इस दौरान केंद्रीय कृषि मंत्री ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया बताया कि केसीसी की शुरुआत अटल बिहारी वाजपेयी जी के शासन में शुरू हुआ. उन्होंने कहा कि, 'केसीसी का विषय वाजपेयी जी के समय में आया था और उस समय किसान क्रेडिट कार्ड शुरू हुआ था, अभी तक 6 लाख करोड़ रुपये का ऋण प्रवाह कृषि क्षेत्र में होता था, मोदी जी ने इसे बढ़ाकर 15 लाख करोड़ रुपये किया है.'

Share Now

\