नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक मंगलवार को होली के दिन होगी. शाम करीब छह बजे होने वाली इस बैठक में राज्यसभा के उम्मीदवारों के नाम तय होंगे. इस बैठक में पार्टी राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर सकती है. राज्यसभा की खाली हो रही सीटों के लिए शुक्रवार से ही नामांकन शुरू हो गए हैं। 55 सीटों पर 26 मार्च को चुनाव होगा. हालांकि अभी पार्टी ने केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक के बारे में आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है, लेकिन पार्टी सूत्रों के अनुसार बैठक तय है.
दरअसल, कुल 17 राज्यों के 55 राज्ससभा सांसदों का कार्यकाल अप्रैल में खत्म हो रहा है। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सात, पश्चिम बंगाल और बिहार में पांच-पांच और तमिलनाडु में छह सीटें खाली हो रही हैं। इसी तरह ओडिशा में चार, असम में तीन, आंध्र प्रदेश में चार, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तीन-तीन, हिमाचल और मणिपुर में एक-एक, जबकि छत्तीसगढ़, तेलंगाना, हरियाणा और झारखंड में दो-दो सीटों पर चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग पहले ही इन सीटों पर चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर चुका है। शुक्रवार से नामांकन शुरू हो चुका है. यह भी पढ़े: राज्यसभा उपचुनाव: बीजेपी ने यूपी से सुधांशु त्रिवेदी और बिहार से सतीश चंद्र दुबे को बनाया उम्मीदवार
इन 55 सीटों में से भाजपा के कब्जे वाली 15 सीटें खाली हो रही हैं। पार्टी को विभिन्न राज्यों में संख्या बल को देखते हुए 16 सीटों पर जीत की संभावना है। ऐसे में पार्टी इतने उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी। ऐसा पार्टी सूत्रों का कहना है. मंगलवार की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष, नितिन गडकरी, थावरचंद गहलोत भाग लेंगे.
पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने आईएएनएस से कहा कि संबंधित राज्यों की प्रदेश चुनाव समिति ने जिन नामों को प्रस्तावित किया है, केंद्रीय चुनाव समिति उन्हीं नामों में से एक नाम पर मुहर लगाएगी। बैठक के बाद सूची जारी हो सकती है.