केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कैलाश मानसरोवर के तीर्थयात्रियों के 7वें जत्थे को किया रवाना

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल ने कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा के लिए सातवें जत्थे को यहां अपने आधिकारिक आवास से हरी झंडी दिखाई. 21 दिनों की तीर्थयात्रा के धार्मिक विचारों को रेखांकित किया.उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नंगे पांव की गई अपनी नर्मदा परिक्रमा का भी जिक्र किया.

केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (Photo Credits : IANS)

नई दिल्ली : केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री प्रहलाद पटेल (Prahlad Patel) ने मंगलवार को कैलाश मानसरोवर तीर्थयात्रा (Kailash Mansarovar) के लिए सातवें जत्थे को यहां अपने आधिकारिक आवास से हरी झंडी दिखाई. पटेल ने तीर्थयात्रियों के सातवें समूह से मुलाकात की, जो चीन के तिब्बत में इस पवित्र यात्रा के लिए रवाना हुए.

मध्य प्रदेश के दमोह से बीजेपी सांसद, पटेल ने अपने संक्षिप्त संबोधन में 21 दिनों की तीर्थयात्रा के धार्मिक विचारों को रेखांकित किया, और श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि वे इसे कोई पर्वतारोहण न समझें.

यह भी पढ़ें : प्रधानमंत्री मोदी ने की मंत्रियों से मुलाकात, ‘तीर्थयात्रा’ से की लोकसभा चुनाव प्रचार की तुलना

उन्होंने अपनी पत्नी के साथ नंगे पांव की गई अपनी नर्मदा परिक्रमा का भी जिक्र किया. उल्लेखनीय है कि प्रत्येक वर्ष सैकड़ों की संख्या में भारतीय नागरिक कैलाश पर्वत की यह यात्रा करते हैं, जिसे भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है.

Share Now

\