नई दिल्ली, 26 फरवरी : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) आबकारी नीति घोटाले की सीबीआई जांच में शामिल होने के लिए तैयार हैं. वह सीबीआई मुख्यालय पहुंच गए हैं. मनीष सिसोदिया से सीबीआई ने पूछताछ शुरू कर दी है. अब सीबीआई दफ्तर के नजदीक आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता और समर्थक पहुंच गए हैं.
पूछताछ से पहले मनीष सिसोदिया राजघाट पहुंचे, यहा उन्होंने कहा था कि उनकी पत्नी बीमार हैं और घर पर अकेली हैं, उनकी देखभाल करने का आव्हान किया था क्योंकि उनका बेटा भी यूनिवर्सिटी में है. इसको लेकर अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मनीष सिसोदिया हम आपके परिवार का ख्याल रखेंगे, आप चिंता न करें."
सिसोदिया को पहले 19 फरवरी को केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सामने पेश होने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने बजट की चल रही कवायद का हवाला देते हुए अपनी पूछताछ टालने की मांग की थी. सीबीआई ने उनके अनुरोध को स्वीकार कर लिया और उन्हें 26 फरवरी को जांच में शामिल होने के लिए दूसरा नोटिस जारी किया.
सिसोदिया ने आरोप लगाया है कि दिल्ली के विकास को रोकने के लिए बीजेपी उन्हें गिरफ्तार करवाना चाहती है. इससे पहले सीबीआई ने दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से तिहाड़ जेल में पूछताछ की थी. उनसे विजय नायर और मामले से जुड़ी अन्य बातों के बारे में पूछताछ की गई. नायर आप के संचार प्रभारी हैं और उन्हें दिल्ली आबकारी नीति मामले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग जांच के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था. यह भी पढ़ें : UP: यूपी में चमत्कारिक घटना में सूखे कुएं से नवजात को बचाया
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री अपने आवास से राजघाट पहुंचे।
शराब नीति मामले में आज CBI मनीष सिसोदिया से पूछताछ करेगी। pic.twitter.com/AfLMRw44RB
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 26, 2023
8 फरवरी को, सीबीआई ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव की बेटी, बीआरएस नेता के.कविता के पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट, हैदराबाद स्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट बुचिबाबू गोरंटला को गिरफ्तार किया. आबकारी नीति मामले में सीबीआई पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है. एक सूत्र ने कहा कि एजेंसी पूरक चार्जशीट दायर करने की प्रक्रिया में है, और इसलिए वे मामले को पुख्ता बनाने के लिए और सबूत इकट्ठा करना चाहती हैं.