नागरिकता संशोधन बिल पर प्रियंका और राहुल गांधी तोड़ी चुप्पी, विरोध में कही ये बात
नागरिकता संशोधन विधेयक पास होते ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पारित होने पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि 'सिटिजनशीप बिल भारतीय संविधान पर हमला है. इसका समर्थन करना भारत की बुनियाद को नष्ट करने का प्रयास होगा. उनके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी ट्वीट कर कहा है कि हम सरकार के सविधान को नष्ट करने वाले एजेंडे के खिलाफ लड़ेंगे. वहीं बिल के पास होते ही अब इसपर हंगामा भी होना शुरू हो गया. असम (Assam) में सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 12 घंटे का बंद का ऐलान किया है. बिल के विरोध में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) और ऑर्गनाइजेशन (NESO) आज पूरे असम में बंद का आह्वान किया है.
नई दिल्ली:- नागरिकता संशोधन विधेयक पास होते ही विपक्ष मोदी सरकार पर हमलावर हो गई है. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने नागरिकता संशोधन विधेयक (Citizenship Amendment Bill) पारित होने पर तंज कसते हुए ट्वीट कर कहा कि 'सिटिजनशीप बिल भारतीय संविधान पर हमला है. इसका समर्थन करना भारत की बुनियाद को नष्ट करने का प्रयास होगा. उनके साथ ही प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने भी ट्वीट कर कहा है कि हम सरकार के सविधान को नष्ट करने वाले एजेंडे के खिलाफ लड़ेंगे. वहीं बिल के पास होते ही अब इसपर हंगामा भी होना शुरू हो गया. असम (Assam) में सुबह 5 बजे से शाम 5 बजे तक 12 घंटे का बंद का ऐलान किया है. बिल के विरोध में नॉर्थ ईस्ट स्टूडेंट्स और ऑल असम स्टूडेंट यूनियन (AASU) और ऑर्गनाइजेशन (NESO) आज पूरे असम में बंद का आह्वान किया है.
बता दें कि इस विधेयक में हिन्दू, सिख, बौद्ध, जैन, पारसी और ईसाई समुदायों के प्रवासियों को भारतीय नागरिकता के लिये आवेदन करने से नहीं वंचित करने की बात कही गई है. इसमें कहा गया है कि यदि कोई ऐसा व्यक्ति नागरिकता प्रदान करने की सभी शर्तो को पूरा करता है तब अधिनियम के अधीन निर्धारित किये जाने वाला सक्षम प्राधिकारी, अधिनियम की धारा 5 या धारा 6 के अधीन ऐसे व्यक्तियों के आवेदन पर विचार करते समय उनके विरूद्ध अवैध प्रवासी के रूप में उनकी परिस्थिति या उनकी नागरिकता संबंधी विषय पर विचार नहीं करेगा. नागरिकता (संशोधन) विधेयक में मुस्लिमों का नाम शामिल न होने पर गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि पाकिस्तान, बांग्लादेश, अफगानिस्तान के कानून में वह इस्लामिक देश हैं, इसलिए वहां मुस्लिम अल्पसंख्यक नहीं हैं. इसलिए उन्हें इस बिल में शामिल नहीं किया गया है.
यह भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन बिल 2019 लोकसभा से पास, असम में बवाल, 16 संगठनों ने किया बंद का आह्वान.
राहुल गांधी
प्रियंका गांधी वाड्रा
पाकिस्तान ने भी किया मोदी सरकार का विरोध
नागरिकता संशोधन विधेयक पास होने पर पाकिस्तान ने ऐतराज जताया है. पाकिस्तान (Pakistan) के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) ट्वीट कर लिखा है कि नागरिकता (संशोधन) विधेयक दोनों देशों के समझौते के खिलाफ है. इतना नहीं इमरान खान ने लिखा, ये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के हिंदू राष्ट्र का एजेंडा है जिसे मोदी सरकार लागू कर रही है. भारत की लोकसभा द्वारा जो नागरिकता बिल पास किया गया है, उसका हम विरोध करते हैं और मानवाधिकार कानून का उल्लंघन करता है.