मेरठ के एसपी की टिप्पणी पर बीजेपी बंटी, केशव प्रसाद मौर्य ने अधिकारी का किया बचाव, तो मुख्तार अब्बास नकवी ने कार्रवाई की मांग की
मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) बंटी हुई दिखाई दे रही है
लखनऊ: मेरठ में वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के कथित तौर पर प्रदर्शनकारियों को पाकिस्तान जाने के लिए कहने वाली टिप्पणी को लेकर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) बंटी हुई दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ( Keshav Prasad Maurya) ने जहां मेरठ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) अखिलेश नारायण का बचाव किया, वहीं केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Mukhtar Abbas NAqvi) ने उनके खिलाफ 'तत्काल कार्रवाई' की मांग की है.
उत्तर प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह का बचाव करने के बाद भी शनिवार को मुंबई में नकवी ने कहा, "अगर यह बात सही है, तो यह निंदनीय है। अधिकारी के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जानी चाहिए. उमा भारती ने भी सिंह का बचाव किया है। भाजपा की वरिष्ठ नेता ने कहा, "मैं मेरठ शहर के एसपी के साथ खड़ी हूं. नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों को मेरठ एसपी ने पाकिस्तान चले जाने को कहा था, जो कैमरे में रिकॉर्ड हो गया. यह भी पढ़े: मेरठ के एसपी अखिलेश नारायण सिंह का ‘पाकिस्तान जाओ’ बयान का केशव मौर्य ने किया बचाव, कहा- कुछ गलत नहीं है
बाद में शनिवार को सिंह ने कहा कि उन्हें मजबूरी में ऐसा इसलिए कहना पड़ा क्योंकि प्रदर्शनकारी 'पाकिस्तान जिंदाबाद' के नारे लगा रहे थे. कई प्रमुख राजनीतिक पार्टियों कांग्रेस, बहुजन समाज पार्टी और एआईएमआईएम ने पुलिस अधिकारी के बयान पर आपत्ति जताई है। भाजपा में इस मुद्दे पर पार्टी के अंदर ही विरोधाभास है.