CAA Protest: प्रदर्शनकारियों से मिलने इंडिया गेट पहुंची प्रियंका गांधी, कहा-नागरिकता कानून गरीबों के खिलाफ 
प्रियंका गांधी (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून  (Citizenship Amendment Act) को लेकर पुरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. राजधानी दिल्ली से लगातार हिंसक घटनाएं सामने आ रही हैं. इसी बीच प्रदर्शनकारियों से मिलने कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Congress General Secretary Priyanka Gandhi Vadra) इंडिया गेट पहुंची है. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि सभी प्रदर्शन शांतिपूर्ण होना चाहिए. साथ ही सरकार देश को किस हाल में ले जा रही है. प्रियंका ने आगे कहा कि नागरिकता कानून गरीबों के खिलाफ है. इसका विरोध पुरे देश में हो रहा है. उन्होंने कहा कि जो अमीर है वो तो पासपोर्ट दिखा देगा, लेकिन जो गरीब है वह कहां से दस्तावेज दिखाएगा. मैं प्रदर्शनकारियों के साथ हूं.

वही उत्तर प्रदेश में  नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Law) के विरोध में हुए हिंसक प्रदर्शन में 5 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली में उपद्रवी भीड़ ने दरियागंज इलाके में वाहन को आग लगा दी और दिल्ली गेट इलाके में पथराव किया. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पानी की बौछार की और प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया. यह भी पढ़े-CAA Protest: मोदी सरकार पर बरसी सोनिया गांधी, बोली ’जनता की आवाज सुनना आपकी जिम्मेदारी’

प्रदर्शनकारियों से मिलने इंडिया गेट पहुंची प्रियंका गांधी

बता दें कि राजधानी में दिल्ली मेट्रो के 17 स्टेशनों को बंद कर दिया गया. हालांकि, कश्मीरी गेट, मंडी हाउस और राजीव चौक पर इंटरचेंज की सुविधा उपलब्ध है. राजधानी दिल्ली में प्रदर्शन के चलते कई जगहों पर जाम लगा हुआ है. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह के दिल्ली स्थित घर के बाहर प्रदर्शन कर रही कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी सहित कई महिला कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया था.