नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) का देश में विरोध जारी है. साथ ही सीएए को लेकर लगातार बयानबाजी भी सामने आ रही है. इसी कड़ी में दिल्ली के पूर्व उपराज्यपाल नजीब जंग (Former Delhi Lieutenant Governor Najeeb Jung) ने एक बड़ा बयान सीएए को लेकर दिया है. राजधानी की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ विरोध प्रदर्शन जारी है. नजीब जंग सोमवार को यहां पहुंचे और उन्होंने लोगों को संबोधित भी किया. जंग ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) नागरिकता कानून में बदलाव करे.
उन्होंने आगे कहा कि इसमें मुसलमानों को भी जोड़ा जाए. साथ ही मुझे लगता है कि नागरिकता कानून में सुधार की जरूरत है. केंद्र या तो इसमें मुसलमानों को भी शामिल करे या अन्य जो धर्म हैं उनको हटा दे. इसके साथ ही मुसलमानों को शामिल करने के बाद यह मसला पूरी तरह से खत्म हो जाएगा. यह भी पढ़े-सीएए-एनपीआर और एनआरसी का विरोध: जामिया मिलिया से लेकर शाहीन बाग तक लोगों ने निकाले कैंडल मार्च
ANI का ट्वीट-
जामिया मिल्लिया इस्लामिया के बाहर दिल्ली के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर नजीब जंग: मुझे लगता है कि CAA में एक सुधार की जरूरत है। इसमें या तो मुसलमानों को शामिल करना चाहिए या अन्य नामों को हटाना चाहिए। इसे समावेशी बनाएंगे तो मामला खारिज हो जाएगा इसलिए पीएम को लोगों से बात करनी चाहिए। pic.twitter.com/LrJwq3vq5i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2020
ज्ञात हो कि राजधानी की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सीएए को लेकर विरोध प्रदर्शन जारी है. दिल्ली के पूर्व एलजी ने कहा कि यह तारीख जामिया ने लिखी है और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां इसके खिलाफ आंदोलन चल रहा है