BJP on Kapil Gurjar: शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल गुर्जर को लेकर बढ़ा विवाद तो बीजेपी ने लिया यू-टर्न, सदस्यता को कुछ ही घंटे में किया रद्द

नागरिकता कानून को लेकर देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. सीएए के खिलाफ आंदोलन का केंद्र रहे शाहीन बाग में फायरिंग के बाद चर्चा में आए कपिल गुर्जर को लेकर बयानबाजी भी जमकर हुई थी. इसी बीच कपिल गुर्जर ने आज भाजपा की सदस्यता ली. जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. सदस्यता लेने के कुछ घंटे बाद भाजपा ने उसे रद्द कर दिया है.

कपिल गुर्जर भाजपा में हुए शामिल (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली, 30 दिसंबर. नागरिकता कानून (CAA) को लेकर देश में जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था. सीएए के खिलाफ आंदोलन का केंद्र रहे शाहीन बाग में फायरिंग के बाद चर्चा में आए कपिल गुर्जर को लेकर बयानबाजी भी जमकर हुई थी. इसी बीच कपिल गुर्जर (BJP on Kapil Gurjar) ने आज भाजपा की सदस्यता ली. जिसके बाद विवाद काफी बढ़ गया. सदस्यता लेने के कुछ घंटे बाद भाजपा ने उसे रद्द कर दिया है.

इस मामले पर विवाद बढ़ गया जिसके बाद बीजेपी ने कहा कि आज कुछ युवा भाजपा में शामिल हुए जिसमें कपिल गुर्जर भी शामिल था. उसके विवादित शाहीन बाग मामले की कोई जानकारी हमें नहीं थी. घटना की जानकारी होने पर कपिल गुर्जर का पार्टी में शामिल किया जाना तत्काल प्रभाव से निरस्त किया गया है. यह भी पढ़ें-शाहीन बाग: प्रदर्शनकारियों पर गोलियां चलाने वाले कपिल गुर्जर को कोर्ट से मिली जमानत

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि भाजपा में कपिल के शामिल होने के बाद विपक्षी दलों की तरफ से हमले शुरू हो गए थे. यही कारण है कि बीजेपी ने तत्काल अपना फैसला बदल दिया. खबर है कि इस पुरे मसले को लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और गाजियाबाद जिला अध्यक्ष से पार्टी ने जवाब मांगा हुआ है.

Share Now

\