CAA Protesters Poster: यूपी में पोस्टर विवाद पर राजनीति जारी, समाजवादी पार्टी ने दंगाईयो के बगल में लगाई कुलदीप सिंह सेंगर और चिन्मयानंद की तस्वीर

नागरिकता कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों से हिंसक घटनाएं सामने आयी थी. जिसके बाद सूबे की योगी सरकार ने जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनकी तस्वीरें जगह-जगह लगाई थी. जिसे लेकर राजनीति शुरू है और मामला हाईकोर्ट सहित सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पोस्टर को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए उसे तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया है.

समाजवादी पार्टी का पोस्टर (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. नागरिकता कानून (Citizenship Amendment Act) के विरोध प्रदर्शन के दौरान कई जगहों से हिंसक घटनाएं सामने आयी थी. जिसके बाद सूबे की योगी सरकार (Yogi Govt) ने जिन लोगों ने सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया है उनकी तस्वीरें जगह-जगह लगाई थी. जिसे लेकर राजनीति शुरू है और मामला हाईकोर्ट सहित सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंच गया है. सुप्रीम कोर्ट ने इस पोस्टर को लेकर राज्य सरकार को फटकार लगाते हुए उसे तुरंत हटाने का निर्देश भी दिया है. लेकिन अब तक पोस्टर लगे हुए हैं. इसी बीच सूबे में विपक्ष की भूमिका अदा कर रही समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने सरकार के पोस्टर के खिलाफ पोस्टर लगाए हैं. समाजवादी पार्टी ने ये पोस्टर वसूली वाले पोस्टर की बगल में लगाया हुआ है.

इस पोस्टर में यौन शोषण के आरोपी स्वामी चिन्मयानंद और बलात्कार व हत्या के मामले में कोर्ट की तरफ से दोषी करार कुलदीप सिंह सेंगर की तस्वीर लगी है. इसके साथ ही पोस्टर पर शीर्षक लिखा है, 'ये हैं प्रदेश की बेटियों के आरोपी, इनसे रहें सावधान.' यह भी पढ़े-CAA Protesters Poster: इलाहाबाद HC के बाद सुप्रीम कोर्ट भी सख्त-योगी सरकार को दिया बैनर हटाने का निदेश, कहा-कानून नहीं देता इसकी अनुमति

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि समाजवादी पार्टी नेता आईपी सिंह ने राजधानी लखनऊ में यह पोस्टर लगाए हैं. उन्होंने पोस्टर को लेकर ट्वीट करते हुए लिखा है कि जब कानून और आदेश का पालन सरकार नहीं कर रही तो वो भी पोस्टर लगा रहे हैं. गौर हो कि कुलदीप सिंह सेंगर और स्वामी चिन्मयानंद भारतीय जनता पार्टी में थे, लेकिन जैसे ही इन दोनों के खिलाफ मामला सुर्खियों में आया पार्टी ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.

Share Now

\