Bypoll Results 2023: घोसी में सपा के सुधाकर सिंह आगे, 7 में से 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को बढ़त

छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. घोसी सीट पर सपा लगातार बढ़त बनाए हुए है.

(Photo: X)

Bypoll Results 2023: छह राज्यों की सात विधानसभा सीटों पर बुधवार को हुए उपचुनाव की मतगणना जारी है. घोसी सीट पर सपा लगातार बढ़त बनाए हुए है. जिन सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए, उनमें उत्तराखंड की बागेश्वर, उत्तर प्रदेश की घोसी, केरल की पुथुपल्ली, पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, झारखंड की डुमरी और त्रिपुरा की बॉक्सनगर और धनपुर सीट शामिल हैं. 7 में से 3 विधानसभा सीटों पर बीजेपी को बढ़त बनाए हुए है. By-Election Result 2023 Live Streaming: 6 राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती शुरू, लाइव रिजल्ट में देखें किसका पलड़ा भारी

  1. घोसी में सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. 34 राउंड की मतगणना में से 4 राउंड की काउंटिंग हो चुकी है, जिसमें सुधाकर को 14286 वोट मिले हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान को 10219 वोट मिले हैं. सुधाकर 4067 वोटों से आगे चल रहे हैं.
  2. पश्चिम बंगाल धुपगुड़ी विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी पोस्टल बैलेट की गिनती में (418 वोट) से आगे चल रही हैं. वहीं, बीजेपी दूसरे राउंड में बीजेपी उम्मीदवार 2500 वोट से अधिक वोटों से आगे चल रहे हैं.
  3. केरल की पुथुपल्ली सीट पर कांग्रेस 16864 वोटों से आगे चल रही है. यहां सीपीआई (एम) के जैक सी थॉमस दूसरे नंबर पर हैं.
  4. त्रिपुरा की बॉक्सानगर सीट पर बीजेपी की जीत जय मानी जा रही है. यहां बीजेपी तफज्ज्ल हुसैन 25478 मतों से आगे चल रहे हैं. दूसरे नंबर पर सीपीआई (एम) के मिजन हुसैन हैं.
  5. झारखंड के डुमरी सीट पर हुए उपचुनाव एनडीए समर्थित आजसू पार्टी प्रत्याशी यशोदा देवी प्रतिद्वंदी झारखंड मुक्ति मोर्चा की बेबी देवी से 1341 वोटों से पिछड़ गई हैं.
  6. उत्तराखंड की बागेश्वर सीट पर बीजेपी ने बढ़त बना ली है. बीजेपी की पार्वती दास फिलहाल 476 वोटों से आगे चल रही हैं. वहीं कांग्रेस के बसंत कुमार को 9623  मिले हैं.
  7. त्रिपुरा की धनपुर सीट पर बीजेपी की जीत लगभग तय मानी जा रही है. बीजेपी के बिंदू देबनाथ को 25170 वोट मिले हैं. सीपीआई (एम) के कौशिक चंदा 15814 वोटों से पीछे चल रहे हैं.

Share Now

\