Uttar Pradesh: उपचुनाव में मिली जीत पर कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने विरोधी दल की ली चुटकी, बोले- जीतना है तो कांग्रेस से दो गज की दूरी आवश्यक है

बिहार विधानसभा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी का परफोर्मेंस बेहतर रहा. जिसके बाद पार्टी के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. इस दौरान कोई पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है तो किसी के निशाने पर कांग्रेस है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर कांग्रेस की चुटकी ली. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव परिणाम का सबक: जीतना है तो कांग्रेस से "दो गज की दूरी" आवश्यक है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के काम से जनता खुश है. उन्होंने कहा था कि विकास कार्यों को लेकर जो नीतियां बन रही हैं, उसे जनता पसंद कर रही है.

कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ( फोटो क्रेडिट- Facebook)

बिहार विधानसभा और उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में हुए उपचुनाव में बीजेपी का परफोर्मेंस बेहतर रहा. जिसके बाद पार्टी के नेताओं समेत कार्यकर्ताओं के हौसले बुलंद हैं. इस दौरान कोई पीएम मोदी की तारीफ कर रहा है तो किसी के निशाने पर कांग्रेस है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह (Sidharth Nath Singh) ने विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी की जीत को लेकर कांग्रेस की चुटकी ली. मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने ट्वीट कर कहा कि चुनाव परिणाम का सबक: जीतना है तो कांग्रेस से "दो गज की दूरी" आवश्यक है. इससे पहले उन्होंने कहा था कि उत्तर प्रदेश में सीएम योगी आदित्यनाथ के काम से जनता खुश है. उन्होंने कहा था कि विकास कार्यों को लेकर जो नीतियां बन रही हैं, उसे जनता पसंद कर रही है.

बता दें कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा की सात सीटों पर हुए उपचुनाव में छह सीट भारतीय जनता पार्टी (BJP) और एक समाजवादी पार्टी (SP) के खाते में गई है. बीजेपी ने टूंडला, बांगरमऊ, देवारिया, नौगावां सादात, घाटमपुर और बुलंदशहर में जीतने में कामयाब रही, वहीं मल्हनी विधानसभा सीट पर सपा के लकी यादव ने जीत दर्ज की. इस जीत को सीएम योगी आदित्यनाथ की जीत बताई जा रही है. Bihar Elections Results: बिहार में तेजस्वी यादव की आरजेडी बनी सबसे बड़ी पार्टी, 75 सीटों पर किया कब्जा.

ट्वीट:-

जबकि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए (NDA) और महागठबंधन (Grand Alliance) में कांटे की टक्कर थी. लेकिन उसके बाद एक बार फिर से राज्य नीतीश कुमार की सरकार बन रही है. यहां एनडीए ने 125 सीटों पर कब्जा किया है. जबकि महागठबंधन को 110 सीटों पर संतोष करना पड़ा. इसके अलावा बीजेपी ने मध्य प्रदेश में भी 9 सीटें बीजेपी ने जीती, 9 पर कांग्रेस को जीत मिली है. जिसके बाद एक बार कांग्रेस और विरोधी दल बीजेपी के निशाने पर हैं.

Share Now

\