राहुल गांधी का PM मोदी पर बड़ा हमला, कहा-फाइलें जलाने से नहीं बचोगे, आपके फैसले का दिन आ रहा है
इसी पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा, 'मोदी जी जलती हुई फाइलें आपको बचाने वाली नहीं हैं. आपके फैसले का दिन आ रहा है.
नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान हो चुका है. इसी चुनावी हलचल के बीच कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को राहुल (Rahul Gandhi) ने शास्त्री भवन में आग लगने की खबर को शेयर करते आरोप लगाया कि वह आग मोदी के कहने पर लगाई गई है. दूसरी तरफ अग्निशमन अधिकारी आर मीणा ने बताया, 'कूलर और बिजली के तारों के अपशिष्ट पदार्थ में शीर्ष तल पर आग लग गई. आग के पीछे के कारण का पता नहीं चला है. घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड की कम से कम 5-6 गाड़ियां हैं. हालांकि कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया.
इसी पर ट्वीट करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने कहा, 'मोदी जी जलती हुई फाइलें आपको बचाने वाली नहीं हैं. आपके फैसले का दिन आ रहा है. यह भी पढ़े-राफेल डील: सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी ने माना- हलफनामे में हुईं तीन गलतियां, खेद को 'माफी' ही समझें
दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार, आग में कोई भी सरकारी दस्तावेज क्षतिग्रस्त नहीं हुआ, केवल अपशिष्ट पदार्थ, पुराने फर्नीचर और छोड़े गए कंप्यूटरों का नुकसान पहुंचा है. शास्त्री भवन एक महत्वपूर्ण सरकारी भवन है जिसमें कई मंत्रालय हैं.
बता दें कि आग दोपहर को 3 बजे के करीब लगी थी. फिर दो घंटे बाद जानकारी आई कि आग पर काबू पा लिया गया है. फिलहाल यह साफ नहीं है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) यहां किन फाइलों का जिक्र करना चाहते हैं.
ज्ञात हो कि मंगलवार को ही राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से जुड़ी एक अन्य खबर आई थी. इसमें राफेल पर सुप्रीम कोर्ट के हवाले से चौकीदार चोर बयान पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को आखिरकार माफी मांगनी पड़ी. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) से अपने मुवक्किल के बयान के लिए माफी मांगी. दरअसल, सुप्रीम कोर्ट राहुल के खेद जताने के तरीके से नाराज था.